एसडीएम ने फोटो व वीडियो बनाने से किया मना, इसी बात को लेकर सपा जिलाध्यक्ष और एसडीएम से हुई तीखी बहस

वाराणसी/संसद वाणी : ADM सिटी ने आश्वासन दिया था आज ग्रामीणों के संग एनटीपीसी ऑफिस में बैठक करके समस्या का समाधान किया जाएगा लेकिन आज एडीएम सिटी नहीं आए उनके जगह SDM सार्थक अग्रवाल और तहसीलदार प्रीतम सिंह आए एनटीपीसी प्रोजेक्ट मैनेजर आलोक रंजन ग्रामीण और इंडिया गठबंधन के समाजवादी पार्टी के जिला अध्यक्ष सुजीत यादव लक्कड़ पहलवान, कांग्रेस जिला अध्यक्ष राजेश्वर सिंह, राजेश यादव नत्थू, अमन यादव, कल्लू प्रधान, जामवंत यादव, राकेश रंजन, उमेश यादव सीर गोवर्धनपुर रमना नेपुरा के ग्रामीण उपस्थित थे दोनों पक्षों में इस बात पर सहमति बनी 10 दिन प्लांट चलेगा निकल रहे धुएं और बदबू का निरीक्षण करने के लिए SDM सार्थक अग्रवाल इन गांव में ठहर कर निरीक्षण करेंगे SDM का कहना है यदि मेरे निरीक्षण के दौरान हमें धुएं और दुर्गंध से समस्या महसूस होगी तब हम इस प्लांट को बंद करा देंगे

More From Author

डिप्टी सीएम के कथित रिश्तेदार ने उप जिलाधिकारी पर दबाव डलवा कर उनकी जमीन पर कर रहा कब्जा

श्री काशी विश्वनाथ धाम में सावन के दूसरे सोमवार को भक्तों के आस्था की लगी अटूट कतार

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *