वाराणसी/संसद वाणी : बनारस इंस्टीट्यूट ऑफ टीचर्स एजुकेशन, निबाह, बाबतपुर द्वारा आयोजित महात्मा गांधी काशी विद्यापीठ वाराणसी से सम्बद्ध महाविद्यालयों की अन्तर महाविद्यालयीय किकबॉक्सिंग (पुरूष एवं महिला) प्रतियोगिता में विश्वविद्यालय से सम्बद्ध विभिन्न महाविद्यालयों के कुल 66 पुरूष खिलाड़ी एवं 22 महिला खिलाड़ियों ने प्रतिभाग किया। प्रतियोगिता के दूसरे एवं अन्तिम दिन शुक्रवार को विभिन्न भार वर्ग के पुरूष एवं महिलाओं के बीच फाइनल मुकाबले खेले गये। उक्त प्रतियोगिता में पुरुष वर्ग में शीएट कालेज, गहनी, वाराणसी को विजेता एवं महादेव पी०जी०कालेज, बरियासनपुर को उपविजेता घोषित किया गया तथा महिला वर्ग में जे०एन०एम० कलेज, वाराणसी को विजेता एवं बी०आई०टी०ई०, निबाह, बाबतपुर वाराणसी को उप विजेता घोषित किया गया। समापन समारोह में मुख्य अतिथि पूर्व ओलम्पियन पद्मश्री एवं अर्जुन एवार्ड से सम्मानित स्व० मुहम्मद शाहिद की पत्नी श्रीमती परवीन शाहिद द्वारा विजयी प्रतिभागियों को पुरस्कार वितरित कर उन्हे प्रोत्साहित किया गया। धन्यवाद ज्ञापन आयोजन सचिव अजहर अब्बास द्वारा किया गया। संचालन डा० प्रमोद कुमार पाण्डेय ने किया। इस अवसर पर प्रतियोगिता के पर्यवेक्षक डा० सुबोध सिंह. चयनकर्ता श्री अजय कुमार वर्मा एवं मु० अब्दुल सलाम, विश्वविद्यालय प्रतिनिधि डा० राधेश्याम राय तथा निर्णायकों एवं महाविद्यालय के निदेशक, प्राचार्य, शैक्षणिक एवं गैर शैक्षणिक कर्मचारियों सहित बड़ी संख्या मे खेल प्रेमी उपस्थित रहे।