पिंडरा/संसद वाणी : बनारस इंस्टीट्यूट आफ टीचर्स एजुकेशन बाबतपुर के प्रांगण में आयोजित अंतर महाविद्यालय मुक्केबाजी पुरुष एवं महिला प्रतियोगिता 2024- 25 का उद्घाटन बुधवार को पूर्व कुलपति सेंट्रल यूनिवर्सिटी साउथ गया बिहार प्रोफेसर ओ पी राय द्वारा किया गया। इस अवसर पर महात्मा गांधी काशी विद्यापीठ विश्वविद्यालय से संबद्ध कुल 11 महाविद्यालयों के 42 पुरुष खिलाड़ी एवं 11 महाविद्यालयों की कुल 29 महिला खिलाड़ियों ने प्रतिभाग किया। प्रतियोगिता के दूसरे एवं अंतिम दिन विभिन्न भार वर्ग के पुरुष एवं महिलाओं के बीच फाइनल मुकाबले खेले गए। उक्त प्रतियोगिता में पुरुष वर्ग में महादेव पीजी कॉलेज बरियासनपुर वाराणसी को विजेता एवं संकट मोचन पीजी कॉलेज वाराणसी को उपविजेता घोषित किया गया तथा महिला वर्ग में महादेव पीजी कॉलेज बरियासनपुर वाराणसी को विजेता एवं बनारस इंस्टीट्यूट आफ टीचर्स एजुकेशन को उपविजेता घोषित किया गया।धन्यवाद ज्ञापन आयोजन सचिव श्री अजहर अब्बास द्वारा किया गया। संचालन डॉक्टर प्रमोद पांडे ने किया। इस अवसर पर प्रतियोगिता के पर्यवेक्षक डॉक्टर श्रवण कुमार यादव चयन कर्ता अजय कुमार वर्मा एवं पवन कुमार सेलके, विश्वविद्यालय प्रतिनिधि डॉक्टर राधेश्याम राय तथा निर्णयाक एवं महाविद्यालय के प्राचार्य शैक्षणिक एवं गैर शैक्षणिक कर्मचारियों सहित बड़ी संख्या में खेल प्रेमी उपस्थित रहे।
