महेश यादव
चोलापुर/संसद वाणी : क्षेत्र में चंदौली लोकसभा सपा प्रत्याशी वीरेन्द्र सिंह की जीत की खुशी में सपाइयों ने एक दूसरे को मिठाई खिलाई और बताया कि ये जीत संबिधान को बचाने के लिए है इस मौके पर लखनपुर ग्राम प्रधान पति रामआसरे,पूर्व प्रधान विजय शंकर चौहान,चंद्रप्रकाश चौहान,सूरज चौहान, राजित यादव,रोहित,दीना गोंड, सत्यनारायण कनौजिया सहित कई सपाई मौके पर उपस्थित रहे।