पिंडरा/संसद वाणी : 33/11 केवी विद्युत उपकेंद्र तहसील पिंडरा में नई 33 केवी बीसीबी व कंट्रोल पैनल स्थापित करने हेतु 30 जून रविवार को सुबह 9 बजे से सायँ 4 बजे तक 33 केवी तहसील पिंडरा फीडर का शट डाउन रहेगा। जिसके कारण उक्त उपकेंद्र से सम्बद्ध 11 केवी फीडर धौकलगंज और बेलवा फीडर की आपूर्ति ठप रहेगी। उक्त जानकारी एसडीओ पिंडरा शुभम जैन ने दी।