पिंडरा/संसद वाणी : स्थानीय विकास खण्ड के ग्राम पंचायत सरायशेखलार्ड में आयोजित 27वीं सिल्वर जुबली अक्षर माला प्रतियोगिता के तहत रविवार को पुरस्कार वितरण किया गया।
समारोह के मुख्य अतिथि अक्षर माला फाउंडेशन की प्रधान न्यासी श्रीमती गीता देवी रही। उक्त अवसर पर समाजसेवी राकेश वर्मा ने अक्षर माला फाउंडेशन के कार्यक्रम की सराहना करते हुए कहाकि प्रतियोगिता के माध्यम से गांव के बच्चें और अभिवावकों में शिक्षा के प्रति उत्सुकता बढ़ी है। बच्चें अब घर पढ़ना शुरू किए है।

फाउंडेशन के मुख्य कार्यकारी अधिकारी चंचल प्रसाद ने बच्चों को नियमित विद्यालय जाने के लिए प्रेरित करते हुए कहाकि हर बच्चा यदि रोज एक एक प्रश्न को समझे तो साल के तीन सौ पैंसठ प्रश्न उसे याद हो जायेंगे। कक्षा एक से लेकर दस तक कुल 127 बच्चों ने इस प्रतियोगिता में प्रतिभाग किया। प्रत्येक बच्चे को एक निश्चित पुरस्कार का वितरण किया गया।


कार्यक्रम में प्रमुख रूप से बालगोविंद पाल, अपूर्व निश्चय प्रकाश, शरद विश्वकर्मा, उत्तम भाई पटेल, अमन राजभर, अजीत राजभर, डा राजेंद्र भारद्वाज, रवि और राजेंद्र भारद्वाज “जग्गू” उपस्थित रहे।

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here