आजमगढ़/संसद वाणी : रोडवेज स्टेशन के पीछे बाईपास रोड पर रोडवेज बसों के खड़े होने के चलते लगातार जाम होने से लोगों को काफी दिक्कतों का सामना करना पड़ता है। इस वन लेन रोड पर बाहर अन्य जनपदों से आने वाली बसों के रोडवेज परिसर में घुसने का रास्ता बनाया गया है। लेकिन बड़ी बसों के चलते यह बहुत ही संकरा रास्ता बन जाता है। इसी मार्ग को चौड़ा करने के उद्देश्य से सोमवार को आरटीओ प्रशासन आरएन चौधरी के नेतृत्व में रोडवेज विभाग, PWD विभाग और ट्रैफिक विभाग के अधिकारियों ने इस मार्ग के चौड़ीकरण को लेकर विचार विमर्श किया। आरटीओ आरएन चौधरी ने बताया कि पिछले दिनों मंडल आयुक्त की अध्यक्षता में मंडलीय सड़क सुरक्षा समिति की बैठक में इस मार्ग पर जाम की समस्या को लेकर चर्चा हुई थी और इस समस्या के समाधान को लेकर पीडब्ल्यूडी विभाग से विचार विमर्श भी हुआ था। इसी क्रम में आज संबंधित विभागों के अधिकारीगण के साथ यहां पर जायजा लिया जा रहा है। अगर इस मार्ग में एक या दो फीट और चौड़ीकरण हो जाता है तो काफी जगह मिल जाएगी।