पिंडरा/संसद वाणी : फुलपुर थाना क्षेत्र के वाराणसी जौनपुर हाइवे पर बुधवार को दो सड़क दुर्घटना में कार पलटने से आधा दर्जन से अधिक लोग बाल बाल बच गए। जिन्हें इलाज के लिए स्थानीय अस्पताल ले जाया गया।
बताते है कि सुबह 11 बजे जौनपुर जिले के नेवढ़िया थाना क्षेत्र के दीपापुर तरती निवासी शुभम दुबे अपनी बोलेनो कार से अपने गांव के साथियों के साथ काशी विश्वनाथ मंदिर दर्शन पूजन करने जा रहे थे कि थाना गांव के सामने स्वामी हरहरानंद आश्रम मोड़ के समीप स्थित एक पेट्रोल पंप की तरफ अचानक एक ट्रक लेन बदल दी। इसी बीच पीछे से तेज गति से आ रहे कार चालक ट्रक से टक्कर बचाने के प्रयास में अपने बाए मुड़ा और सड़क के किनारे स्थित 10 फिट लंबे गड्ढे को हवा में उछलते हुए पार कर जमीन कर गिरने के बाद दो पलटी खाई और फिर सीधी हो गई। लेकिन उसमे बैठे लोग बाल बाल बच गए। घटना के प्रत्यक्षदर्शी इसे एक चमत्कार ही मान रहे थे।
वही दूसरी घटना उसी से 200 मीटर आगे सिंधुरिया गांव के सामने हुई। पिंडरा बाइपास पर बुधवार को दोपहर में कार का कमानी टूटने उसमे सवार एक ही परिवार के 5 लोग घायल हो गए ।
बताया जाता है जौनपुर जिले के मछलीशहर बरईपार निवासी अंकुर तिवारी 50 वर्ष अपने पुत्र चंचल तिवारी 28 वर्ष पुत्री श्रेजल 26 वर्ष, प्रिया 21वर्ष ,आँचल तिवारी 19 वर्ष को लेकर वाराणसी की तरफ जा रहे थे। तभी कार की कमानी टूटने से डिवाइडर को तोड़ते हुए दूसरे लेन में जाने के बाद पलट गई। कार पलटने से चीख पुकार सुनकर ग्रामीण आये उन्हें बाहर निकाला और अस्पताल भेजा। दोनो घटना में घायलो की हालत ठीक बताई जा रही है।