पिंडरा/संसद वाणी : फूलपुर थाना क्षेत्र के पिंडरा बाईपास पर शनिवार को लगभग दो बजे अपराह्न सुरही गांव से सामने कार की चपेट में आने से फागू यादव 56 वर्ष की मौत हो गई।
बताया जाता है कि गोबर्धन पुर (सुरही) निवासी फागू सायकिल से घर जा रहे थे तभी गांव के सामने सायकिल से सड़क करते समय झाड़ के चलते तेज गति से आती कार नही दिखी जिससे कार से टकरा गए गए और कार के तेज धक्के से सड़क पर गिर गए।
घायलावस्था में उन्हें प्राथमिक स्वास्थ्य केन्द्र पिंडरा लाया गया जहाँ प्राथमिक उपचार के बाद ट्रामा सेंटर के लिए रेफर किया गया। तभी रास्ते मे दम तोड़ दिया। दुर्घटना में कार का अगला हिस्सा बुरी तरह क्षतिग्रस्त हो गया।