बाबतपुर में वन विभाग द्वारा किया पौधरोपण।

पिंडरा/संसद वाणी : विश्व पर्यावरण दिवस पर विभिन्न सरकारी व गैर संगठनों द्वारा पौधरोपण किया। वही परिषदीय विद्यालयों में भी शिक्षको ने पौधरोपण किया।
बाबतपुर स्थित प्रभागीय वनाधिकारी के नेतृत्व में प0 दीनदयाल उपाध्याय इंटर कालेज में जिला पंचायत सदस्य अर्चना सिंह पटेल द्वारा पौधरोपण कर अभियान का शुभारंभ किया। रेंजर पंकज सिंह ने बताया कि कॉलेज परिसर में फलदार व छायादार पौधे लगाए जाएंगे। इस वन दरोगा इजहार सिद्दीकी, वन रक्षक रमाशंकर यादव, प्रधानाचार्य ओमप्रकाश दुबे समेत अनेक गणमान्य लोग रहे। ब्लॉक मुख्यालय परिसर में बीडीओ छोटेलाल तिवारी व एडीओ पंचायत अशोक चौबे ने तथा बीआरसी मंगारी में बीईओ विनोद मिश्रा तथा पीएचसी पिंडरा में चिकित्सा अधिकारी डॉ दीपकेश्वर प्रसाद ने पौधरोपण किया।


इसके अलावा दबेथुवा स्थित श्री देवमूर्ति शर्मा इंटर कालेज, रमईपुर स्थित कम्पोजिट विद्यालय, जमापुर स्थित प्राथमिक विद्यालय, फूलपुर स्थित ऑक्सफोर्ड पब्लिक स्कूल व अभ्युदय सेवा समिति के अलावा विभिन्न संगठनों ने गांव से लेकर घरों में पौधरोपण किया।

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here