चोलापुर/संसद वाणी : चोलापुर थाना क्षेत्र के गोसाईपुर चौकी अंतर्गत ग्राम सभा गोसाईपुर (छोटा) में स्थित प्राथमिक विद्यालय के जर्जर भवन पर आज ग्रामीणों के द्वारा विरोध प्रदर्शन किया गया।
प्राप्त जानकारी के अनुसार ग्राम सभा;गोसाईपुर (छोटा) में एक प्राथमिक विद्यालय का भवन पूरी तरह से जर्जर हो चुका है जहां पर कभी भी बड़ी घटना घट सकती है जिसको लेकर आज ग्रामीणों के द्वारा भवन परिसर पर प्रदर्शन किया गया जिसमें मुख्य रूप से प्रत्यक्षदर्शी ग्रामीण किशन मिश्रा (दादा) से वार्ता करने पर बताया गया कि यह भवन 40 वर्ष पुराना है और काफी जर्जर हो चुका है और इसके आसपास छोटे छोटे बच्चों को पढ़ाया जाता है l जो भवन काफी जर्जर होने से कभी भी बड़ी घटना हो सकती है इस भवन को तोड़कर हटाया जाना अति आवश्यक है जबकि उनके द्वारा बताया गया कि यह भवन तोड़कर नया भवन बनाने का प्रस्ताव पास किया जा चुका है लेकिन अभी तक इस पर कोई कार्रवाई नहीं की गई है जिसको लेकर ग्रामीणों में काफी आक्रोश देखने को मिला

जिसमें मुख्य रूप से साथ में राकेश मिश्रा , ज्ञानेंद्र मिश्रा, अमित मिश्रा, गोलाड़ी मिश्रा, किशन मिश्रा, बाबा डंप्पू दादा आशू मिश्रा, सौरभ मिश्रा, अमन मिश्रा, लवकुश मिश्रा, सोनू मिश्रा उपस्थित रहे।