Waqf Bill: महाराष्ट्र के उपमुख्यमंत्री एकनाथ शिंदे (Eknath Shinde) ने शिवसेना यूबीटी पर तीखा हमला बोलते हुए कहा कि चुनावों में मुस्लिम वोटों के लिए राजनीति करने वालों के असली चेहरे अब उजागर हो गए हैं. उन्होंने कहा कि बाला साहेब की विचारधारा को छोड़कर राहुल गांधी के इशारों पर चलने वाली शिवसेना यूबीटी की दोहरी नीति सामने आ गई है. वे राज्य सरकार के 100 दिनों की कार्ययोजना की समीक्षा बैठक के बाद पत्रकारों से बातचीत कर रहे थे.
शिंदे ने कहा कि जो लोग सुविधाजनक राजनीति करते हैं, वे यह कह रहे हैं कि वक्फ विधेयक का हिंदुत्व से कोई संबंध नहीं है. इससे उनकी मंशा पर संदेह पैदा होता है. अब देखना होगा कि वे बाला साहेब ठाकरे के विचारों के साथ आगे बढ़ते हैं या राहुल गांधी की राह पर चलते हैं. उन्होंने कहा कि शिवसेना ने वक्फ विधेयक पर पहले ही स्पष्ट और ठोस रुख अपनाया है. हमने कभी भी मतों के लिए राजनीति नहीं की. हम हिंदू हृदय सम्राट बाला साहेब ठाकरे और धर्मवीर आनंद दिघे की विचारधारा के साथ आगे बढ़ रहे हैं. सत्ता के लिए हमने कभी अपने विचारों से समझौता नहीं किया.
इसके साथ ही उन्होंने यह भी कहा कि कुछ गिने-चुने लोगों के हाथों में वक्फ बोर्ड की संपत्ति देने के बजाय गरीब मुस्लिमों के लिए स्कूल और अस्पताल बनाए जाने चाहिए. यह विधेयक मुस्लिम समाज के हित में है और इसके माध्यम से उनके समग्र विकास का मार्ग प्रशस्त होगा. उन्होंने कहा कि इस राज्य में छत्रपति शिवाजी महाराज के आदर्शों का पालन किया जाता है. प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी भी उन्हीं आदर्शों पर चलते हुए देश का नेतृत्व कर रहे हैं. यहां औरंगजेब का महिमामंडन करने वालों के लिए कोई स्थान नहीं है.