नगर निगम के अधिकारी मय फोर्स पहुंचे तो वहां अफरातपरी का माहौल हो गया।

वाराणसी/संसद वाणी :करौंदी महिला पॉलिटेक्निक के पास नगर निगम के अधिकारी मय फोर्स जब पहुंचे तो वहां अफरातपरी का माहौल हो गया।
लोग तरह-तरह की बातें करने लगे स्थानीय लोगों ने नगर निगम अधिकारियों पर आरोप लगाया वह नगर निगम के अधिकारियों ने बताया कि यहां हम लोगों की जमीन है और स्थानीय लोग उसे पर काबिज हो रहे हैं उसी को छुड़ाने हम लोग आए हुए हैं ।

वहीं लेखपाल विनय कुमार पांडे ने बताया कि 1561 पूरी बंजर जमीन है और इस पर स्थानीय लोग काबिज हो रहे हैं उसी को रोकने के लिए हम लोग आए हुए हैं आगे उन्होंने बताया कि 1561 बंजर जमीन है जिस पर फर्जी तरीके से इन लोगों ने अपना नाम चढ़ावा कर क्रय किया है खतौनी में लोगों का नाम नहीं है जब तक खतौनी में इन लोगों का नाम नहीं आएगा तब तक उनकी जमीन नहीं होगी जो भी रजिस्ट्री इन लोगों का हुआ है वह टोटल गलत हुआ है इस जमीन पर हाई कोर्ट में मुकदमा भी दायर है यहां नगर निगम की जमीन पर पहले से ही बोर्ड लगाया जा चुका है इस बाउंड्री को 2012 में ही तोड़ने का आदेश मिला था पर विवाद होने के कारण यह अभी तक तोड़ा नहीं जा सका है।

नगर निगम के दूसरे अधिकारियों से बात करने पर उन्होंने बताया कि अभी तक सीमांकन नहीं हो पाया है और यह नगर निगम की संपत्ति है इस पर कोई निर्माण नहीं हो सकता आगे पूछे जाने पर की अभी सीमांकन नहीं हुआ है आपने कैसे सिद्ध कर दिया कि यह नगर निगम की संपत्ति है तो निगम के अधिकारी ने बोला कि यह लोग अपना नापी करवा कर सीमांकन करवा ले हम लोग कल जाकर यहां अपनी जमीन को चिन्हित कर सीमांकन करेंगे आगे पूछे जाने पर अधिकारी कोई जवाब नहीं दे सके।

वही भुक्तभोगी पवन कुमार मिश्रा ने बताया कि कुछ नगर निगम के कर्मचारी अवैध तरीके से हमारे कामों को रोक रहे हैं यह लोग अपनी जमीन को बगैर नापे हमें अपने जमीन पर काम करने से मना कर रहे हैं जीस रकबे में मेरा काम चल रहा है वहां और भी पुराने मकान बने हुए हैं परंतु वहां यह कोई कार्रवाई नहीं कर रहे हैं वही जब हमने अपने जमीन पर मकान बनाना शुरू किया तो नगर निगम के अधिकारी हमें परेशान कर रहे हैं वही आगे बात करने पर उन्होंने बताया कि काम रोकने की बजाय यह अपनी नापी करवा ले जहां तक उनकी जमीन है यह उसको घेर ले।

More From Author

बिजली के खम्भे में उतरा करंट तीन कुत्तों की हुई मौत

काशी में एक लाख से अधिक लोग करेंगे योग

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *