नर हो या नारी मतदान सबकी जिम्मेवारी

निकाली गई मतदाता जागरूकता रैली

अशोक कुमार जायसवाल/सचिन पटेल

पीडीडीयूनगर/मुगलसराय/संसद वाणी : जनपद के पांडेयपुर में लोक विद्यार्थी शिक्षक एसोसिएशन व 7 डेज फाउंडेशन के संयुक्त तत्वावधान में मतदाता जागरूकता रैली निकाल कर लोगों को मतदान के लिए प्रेरित किया गया।
लोकसभा चुनाव में मतदाताओं को बढ़ – चढ़ कर हिस्सा लेने एवं मतदान करने के लिए लोक विद्यार्थी शिक्षक एसोसिएशन ने साधन सहकारी समिति पचोखर से पाण्डेयपुर बाजार तक पैदल मतदाता जागरूकता रैली निकाली गई। जिसका शुभारंभ दीनदयाल नगर एसडीएम विराग पाण्डेय व नायब तहसीलदार नीरज चतुर्वेदी ने संयुक्त रूप से हरी झंडी दिखाकर रवाना किया। इस दौरान छात्र-छात्राएं हाथों में वोट देने की अपील की तख्तियां लेकर चल रहे थे। जिसमें पहले मतदान फिर जलपान, चाहे नर हो या नारी मतदान सब की जिम्मेवारी, वोट डालने जाना है, अपना फर्ज निभाना है, सत्य और ईमान से सरकार बनाएंगे मतदान से, अब जागो प्यारे, मतदाता वोट हमारा अधिकार, कभी ना करें इसका बहिष्कार जैसी स्लोगन लिखा था। उपजिलाधिकारी विराग पाण्डेय ने कहा कि भारत एक मजबूत लोकतांत्रिक देश है। भारत के नागरिकों को शत प्रतिशत मतदान देकर एक सशक्त सरकार का निर्माण करने में अहम भूमिका निभानी चाहिए।

एसोसिएशन के प्रदेश अध्यक्ष गुलाब सिंह मौर्य ने आह्वान किया कि देश के हर नागरिक जिनका उम्र 18 वर्ष या उससे अधिक हो गया हो वे सभी 1 जून को अपना मतदान जरूर करें। इस अवसर पर 7डेज फाउंडेशन की प्रबंधक कोमल गुप्ता व जनपद के निजी विद्यालयों के प्रबंधक, प्रधानाचार्यो ने महत्वपूर्ण भूमिका निभाई। रैली में सतीश सिंह ग्राम प्रधान बौरी, पचोखर ग्राम प्रधान प्रतिनिधि महेंद्रलाल श्रीवास्तव , बृजेश बिंद, राजन गुप्ता, रमेश प्रसाद, हरिद्वार गुप्ता, आमोद,अनमोल, कुन्दन, मनोज, सहित सैकड़ों लोग उपस्थित रहे।

More From Author

चौधरी अजित सिंह की मनायी गई तीसरी पुण्यतिथि

जिलाधिकारी ने प्रेस वार्ता कर नामांकन सहित अन्य तैयारियों की दी जानकारी

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *