‘भूल से भी यह भूल नहीं होनी चाहिए. बजरंग पूनिया माफी मांगे’, सोशल मीडिया पर मचा बवाल

0
57

Bajrang Punia: 17 अगस्त को पेरिस ओलंपिक 2024 से रेसलर विनेश फोगाट की वतन वापसी हुई है. दिल्ली एयरपोर्ट पर उनका जोरदार स्वागत हुआ है. जब विनेश एयरपोर्ट से अपने गांव के लिए रवाना हुईं तो बजरंग पूनिया भी उनके साथ थे. विनेश फोगाट के स्वागत के लिए लाई गई जी-वैगन कार की बोनट पर तिरंगे के पोस्टर लगे थे, जिस पर बजरंग जूता पहनकर खड़े दिखे. उनके पैर के नीचे तिरंगे का पोस्टर आ गया. इसे लेकर सोशल मीडिया पर बवाल मचा हुआ है.

 भारतीय रेसलर बजरंग पूनिया विवादों में आ गए हैं. जब वो 17 अगस्त बजरंग विनेश फोगाट के स्वागत के दौरान तिरंगे के पोस्टर पर खड़े हो गए. वो जूता पहनकर कार के बोनट पर खड़े होकर भीड़ और मीडिया को संभाल रहे थे. कार के बोनट पर तिरंगे का पोस्टर चिपका था. जिस पर बजरंग ने अपना पैर रख दिया. इस घटना का वीडियो वायरल होने के बाद बजरंग ट्रोल हो गए हैं. लोगों ने बजरंग पूनिया पर तिरंगे का अपमान करने का आरोप लगाया है. इसे लेकर सोशल मीडिया पर बवाल मचा हुआ है. 

वीडियो वायरल होते ही बजरंग ट्रोल होने लगे. सोशल मीडिया प्लेटफॉर्म X पर सुमेर सिंह ने लिखा बजरंग पूनिया ने तिरंगे को ही कुचल दिया और सपने देख रहा है कांग्रेस से विधायक बनने का.

एक दूसरे यूजर ने लिखा, उनसे यह गलती हुई है तो माफी मांगनी चाहिए. एक दूसरे यूजर ने लिखा देश के खिलाड़ी को ये शोभा नहीं देता. भूल से भी यह भूल नहीं होनी चाहिए. बजरंग पूनिया माफी मांगे. 

एक अन्य यूजर ने लिखा ‘खिलाड़ी हो इसका मतलब नहीं कि हमारे आन-बान-शान का अपमान करो और हम कुछ ना बोले चुप चाप सह लें’

बजरंग पूनिया की उपलब्धियां

ओलंपिक में ब्रॉन्ज मेडल जीता है.

वर्ल्ड चैंपियनशिप में 1 सिल्वर और 3 ब्रॉन्ज जीते हैं.

एशियन गेम्स में 1 गोल्ड और 1 सिल्वर जीता है.

कॉमनवेल्थ गेम्स में 2 गोल्ड और 1 सिल्वर जीता है.

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here