भारत में कुछ ही घंटों की मेहमान हैं बांग्लादेश की पीएम शेख हसीना, कुछ  ही घंटे में छोड़ देगीं भारत

0
70

एक बार फिर 17 साल बाद बांग्लादेश में राजनीतिक उथल पुथल मची हुई है. शेख हसीना ने देश छोड़ दिया है. अब अंतरिम सरकार चलाने की जिम्मेदारी उन्हीं मोहम्मद युनुस पर आई है. वहीं शेख हसीना फिलहाल भारत में हैं. कल खबर आई थी कि हसीना यहां से किसी और देश के लिए रवाना हो गई हैं, हालांकि कुछ देर बाद ही विदेश मंत्रालय की ओर से खबर आई कि शेख हसीना अभी भारत में ही हैं लेकिन वह सदमे में हैं इसलिए अभी यहीं रुक सकती हैं.

आज एक बार फिर खबर आ रही है कि शेख हसीना अगले 48 घंटें में भारत से रवाना हो सकती हैं. बता दें कि शेख हसीना गाजियाबाद के हिंडन एयरबेस पर हैं. सूत्रों के मुताबिक शेख हसीना यूरोप जा सकती हैं. वहीं अमेरिका ने शेख हसीना को अपने देश में एंट्री नहीं दी है.

ढाका ट्रिब्यून की रिपोर्ट के मुताबिक, राष्ट्रपति मोहम्मद शहाबुद्दीन ने छात्र नेताओं और तीनों सेना के प्रमुखों के साथ बैठक करने के बाद मुहम्मद यूनुस को बांग्लादेश की अंतरिम सरकार का नेतृत्व करने के लिए नियुक्त किया.

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here