पिंडरा/संसद वाणी : जवाहर नवोदय विद्यालय गजोखर में आयोजित दो दिवसीय मुक्केबाजी प्रतियोगिता में ओवरऑल वाराणसी के मुक्केबाजों ने बेहतर प्रदर्शन करते हुए चैंपियनशिप जीती।
रीजनल जोन नवोदय विद्यालय (उत्तराखंड व उत्तर प्रदेश )के 130 मुक्केबाजों ने भाग लिया। समापन के मुख्य अतिथि ओलंपियन नरेंद्र बिष्ट व विशिष्ट अतिथि अमूल के जनरल मैनेजर आलोक मिश्रा ने दीप प्रज्वलित कर व खिलाड़ियों से परिचय प्राप्त कर मुक्केबाजी प्रतियोगिता आरंभ की।
विद्यालय के प्रधानाचार्य नागेश कुमार मिश्रा और स्कूल की उप प्रधानाचार्य श्रीमती कनक पांडे ने खिलाड़ियों ऑफिशियल व अतिथियों का धन्यवाद दिया। नवोदय के बच्चों ने शानदार सांस्कृतिक कार्यक्रम का आयोजन किया। वाराणसी मुक्केबाजी संघ के अध्यक्ष शशि प्रकाश सिंह ने फाइनल मुकाबले में रेफरी के भूमिका का निभाई। इसमें उत्तर प्रदेश मुक्केबाजी संघ के निर्णायकों में अरुण शर्मा, संजीव कटियार,संजय गुप्ता, संजीव दीक्षित, राजबहादुर, अभय कुमार, वीरेंद्र,मनीष हजारिया आदि ने ऑफिशियल की महत्वपूर्ण भूमिका का निर्वहन किया। नवोदय के खेल अध्यापकों जिसमें विशेष रूप से रामाश्रय यादव, जे एन यादव,केदार मोहती,हेमंत मिश्रा, मंगरु पाल व शिवानंद उपाध्याय ने योगदान दिया। मंच संचालन श्रीमती पूजा पाल ने किया।
मुकाबला के परिणाम इस प्रकार रहे
वाराणसी ने चैंपियनशिप पर कब्जा किया। बेस्ट बॉक्सर का खिताब वाराणसी के धनंजय ने जीता और बेस्ट प्रॉमिसिंग बॉक्सर का खिताब आदित्य ने जीता।