वाराणसी/संसद वाणी : 34वीं वाहिनी पीएसी भुल्लनपुर वाराणसी में प्रचलित चार दिवसीय 28वीं पीएसी पूर्वी जोन अंतर वाहिनी फुटबाल प्रतियोगिता-2024 का आज तीसरा दिन रोमांच भरा रहा। सेमीफाइनल मुकाबले की शुरुआत सहायक सेनानायक नरेश सिंह यादव द्वारा समस्त खिलाड़ियों से परिचय प्राप्त करते हुए खेल अनुशासन को बनाये रखने के निर्देश के साथ किया गया। सेमीफाइनल मुकाबला लड़ने आई 48वीं वाहिनी सोनभद्र एवं 39वीं वाहिनी मिर्जापुर की टीम में 48वीं वाहिनी ने 02 गोल दागते हुए 2-0 से फाइनल में जगह बनाई, वही दूसरा सेमीफाइनल मैच 34वीं वाहिनी भुल्लनपुर व 12वीं वाहिनी फतेहपुर के बीच खेला गया,

जिसमें 34वीं वाहिनी भुल्लनपुर ने धमाकेदार 02 गोल दागते हुए 2-0 से जीत हासिल की व फाइनल में प्रवेश किया। कल फाइनल फुटबॉल प्रतियोगिता 34वीं वाहिनी एवं 48वीं वाहिनी के बीच भुल्लनपुर पीएसी फुटबॉल ग्राउंड में खेली जाएगी। आयोजन सचिव पंकज कुमार पांडेय ‘आईपीएस’ सेनानायक 34वीं वाहिनी पीएसी भुल्लनपुर वाराणसी ने फाइनल में पहुंचने वाली दोनों टीमों को बधाई एवं शुभकामनाएं दी।

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here