वाराणसी/संसद वाणी : मंडुवाडीह थाना क्षेत्र में बीएलडब्लू प्रशासनिक भवन के सामने 40 वर्षीय व्यक्ति ने ट्रेन के आगे कूदकर आत्महत्या कर ली. घटना की सूचना मिलते पुलिस मौके पर पहुंची. मृतक के पास से एक सुसाइड नोट भी बरामद हुआ. इस नोट में उसने जीवन से परेशान होकर आत्महत्या करने की बात लिखी है. पुलिस ने मृतक के परिवार को सूचित करते हुए मामले की जांच शुरू कर दी है.
मृतक की पहचान रोहनियां थाना क्षेत्र के मड़ाव निवासी मिथिलेश चौहान के रूप में हुई है. वह कंप्यूटर रिपेयरिंग का काम करते थे, लेकिन हाल के दिनों में उन्होंने यह काम छोड़ दिया था. रविवार को बीएलडब्लू प्रशासनिक भवन के सामने उन्होंने ट्रेन के आगे कूदकर अपनी जीवन लीला समाप्त कर ली. स्थानीय लोग और राहगीरों ने तुरंत इस घटना की सूचना पुलिस को दी. पुलिस के आने के बाद मौके पर पहुंचे परिजनों ने मृतक की पहचान की.
बीएलडब्लू चौकी प्रभारी सत्यम तिवारी ने बताया कि मृतक के पास से एक सुसाइड नोट मिला है, जिसमें उसने अपनी जिंदगी से निराश होने की बात कही है. उसने लिखा है कि अगर भगवान उसे दूसरा जीवन दें, तो उसे एक अच्छा इंसान बनाकर भेजें.
बता दें कि, मिथिलेश की शादी मऊ निवासी सोनम चौहान के साथ हुई थी. उनके पिता गांव में रहकर खेती-बाड़ी का काम करते हैं. मिथिलेश चार भाइयों में सबसे बड़े थे. उनके तीन बच्चे हैं, दो लड़कियां और एक लड़का.