आजमगढ़/संसद वाणी : जनपद आजमगढ़ के लालगंज क्षेत्र में वाराणसी-आजमगढ़ राष्ट्रीय राजमार्ग पर देवगांव कोतवाली के चंद्रभानपुर छावनी पर सड़क मार्ग पार कर रहे युवक को ट्रक ने बुरी तरह से रौद दिया, इस दुर्घटना में युवक का दाहिना पैर कुचल गया। उस दौरान उग्र भीड़ ने भी दोनों वाहनों के ड्राइवर को दौड़ा-दौड़ाकर पीटा।
आजमगढ़ जिले में देवगांव कोतवाली के मेंहनाजपुर नेवादा गांव निवासी अजीत कुमार अपने घर से बाल बनवाने के लिए मोटरसाइकिल से चन्द्रभानपुर छावनी गया। जहां सड़क मार्ग पार करते समय पहले तो चार पहिया गाड़ी से बच गया लेकिन पिछे से आ रही ट्रक के चपेट में आ गया जिससे युवक का दाहिना पैर कुचला गया।
गम्भीर रूप से घायल युवक को चिकित्सालय लालगंज पहुंचाया गया, जहां डाक्टरों ने प्राथमिक उपचार के बाद ट्रामा सेण्टर वाराणसी के लिए रेफर कर दिया। वहीं इस मामले को लेकर पुलिस तहरीर मिलने पर कार्रवाई की बात कह रही है, हालांकि ट्रक और कार को कब्जे में लिया गया है।