अब्दू ने शुक्रवार को अपने इंस्टाग्राम (Instagram) पर अपनी सगाई की तस्वीरें साझा की हैं जो कि काफी तेजी से वायरल हो रही हैं.
बिग बॉस 16 (Bigg Boss 16) के कंटेस्टेंट रहे अब्दू रोजिक ( Abdu Rozik) को भारत में काफी प्यार मिला था. शो में अब्दू की शरारत का हर कोई फैन हो गया था. अब्दू रोजिक ने अभी कुछ दिन पहले अपनी सगाई के बारे में फैंस से साझा किया था. उन्होंने बताया था कि वह जल्द सगाई करने वाले है. तजाकिस्तान के छोटे भाईजान कहे जाने वाले अब्दू रोजिक ने सोशल मीडिया पर अपनी सगाई (Abdu Rozik engagement) की तस्वीरें साझा की है जो कि काफी तेजी से वायरल हो रही हैं.
अब्दू ने शुक्रवार को अपने इंस्टाग्राम (Instagram) पर अपनी सगाई की तस्वीरें साझा की हैं. अब्दू रोजिक की मंगेतर का नाम अमीरा है जिनका रोजिक ने चेहरा रिवील नहीं किया है. फोटो में अब्दू रोजिक उन्हें रिंग पहनाते दिख रहे हैं. साथ ही उनके बगल में बैठी उनकी होने वाली बेगम जो कि सफेद पोशाक में नजर आ रही हैं. वहीं अब्दू ब्लैक कपड़ों में दिख रहे हैं.
अब्दू ने की सगाई की तस्वीरें साझा
अब्दू रोजिक ने अपनी होने वाली पत्नी के बारे में बात करते हुए कहा कि ‘मैं अमीरा के आने से काफी खुश हूं उन्होंने मेरे जीवन में एक नई रोशनी भर दी है. उनका साथ मेरे लिए काफी मायने रखता है. मैं अल्लाह का शुक्र गुजार हूं कि उन्होंने मेरी जिंदगी में अमीरा को भेजा.’
आपको बता दें कि तजाकिस्तान (Tajikistan) निवासी अब्दू रोजिक जो कि पेशे से सिंगर हैं. इनको छोटे भाईजान के रूप में जाना जाता है. अब्दू सलमान खान के बहुत बड़े फैन हैं और इनको असली पहचान बिग बॉस 16 से मिली जिसमें अब्दू और शिव ठाकरे की जोड़ी काफी पसंद की जा रही थी. अब्दू रोजिक को निमृत कौर काफी पसंद थी लेकिन निमृत ने उनसे कहा था कि उनका ब्वॉयफ्रेंड है. हालांकि, बाद में अब्दू ने कहा कि वो निमृत को सिर्फ अच्छा दोस्त मानते थे.
शो में अब्दू रोजिक मंडली का हिस्सा थे जिसमें साजिद खान, निमृत कौर, अब्दू रोजिक, शिव ठाकरे, एमसी स्टैन, सुंबुल तौकीर खान शामिल थे. शो के खत्म होने के बाद मंडली को फराह खान के यहां भी देखा गया था जिसकी तस्वीरें सामने आईं थीं.