News
चुनावी नतीजों से पहले आम जनता को महंगाई का झटका, अमूल ने बढ़ाए दूध के दाम
चुनावी नतीजों के जारी होने से पहले आम जनता को महंगाई का बड़ा झटका लगा है. अब जनता को अमूल दूध के लिए 2 रुपये अधिक चुकाने होंगे. गुजरात मिल्क मार्केटिंग फेडरेशन ने कीमतों में बढ़ोतरी का ऐलान कर दिया है.
लोकसभा चुनाव संपन्न हो गए हैं. चुनाव खत्म होते ही जनता पर महंगाई की मार गिरी है. अमूल ने अपनी दूध की कीमतों में इजाफा कर दिया है. कंपनी ने ये कदम चुनावी नतीजों से पहले उठाया है. अमूल दूध की बढ़ी हुई कीमतें 3 जून यानी सोमवार से लागू होंगी. कंपनी के मुताबिक अमूल दूध की कीमतों में 2 रुपये प्रति लीटर की बढोतरी हुई है.
अमूल के कई ब्रांड जैसे अमूल गोल्ड, अमूल ताजा और अमूल शक्ति के दामों में इजाफा हुआ है. अमूल ताजा नाना पाउच की कीमतों में इजाफा नहीं हुआ है.
अब कितने में मिलेंगे अमूल के अलग-अलग दूध
गुजरात मिल्क मार्केटिंग फेडरेशन द्वारा बढ़ाई गई अमूल दूध की कीमतों के बाद अमूल गोल्ड 500 एमएल अब 32 रुपये से 33 रुपये हो गया है. वहीं, अमूल ताजा 500 एमएल 26 रुपये से बढ़ाकर 27 रुपये हो गया है. और अमूल ताजा के एक लीटर की कीम 54 रुपये हो गई है.
अमूल शक्ति 500 एमएल की कीमत 29 रुपये से बढ़ाकर 30 रुपये हो गई है. यानी अमूल शक्ति के एक लीटर की कीमत 58 से बढ़कर 60 रुपये हो गई है. आधा लीटर अमूल गोल्ड 32 से बढ़कर 33 रुपये हो गया है जबकि एक लीटर अमूल गोल्ड की कीमत 64 रुपये से बढ़कर 66 रुपये हो गई है.
बिगड़ जाएगा घर का बजट
एग्जिट पोल के बाद और नतीजों से पहले अमूल ने दूध की कीमतों में इजाफा किया है. दूध की कीमतों में बढ़ोतरी होने से आम आदमी पर इसका बड़ा प्रभाव पड़ता है. निम्नन और गरीब परिवारों के घर का बजट बिगड़ जाता है.