पिंडरा/संसद वाणी : फूलपुर थाना क्षेत्र के करखियाव एग्रो पार्क के सामने बाइक सवार की ट्रक से कुचलने से दर्दनाक मौत हो गई। वही बाइक चालक बाल बाल बच गया। घटना गुरुवार को सायंकाल की बताई जाती है।
बताते है कि एग्रो पार्क स्थित नेचर फ्रेश कम्पनी में ही महेंद्र कुमार बिंद 35 वर्ष निवासी ककरहिया उगापुर थाना औराई जिला भदोही प्रोडक्शन हाउस में काम करता था। कम्पनी के ही कर्मचारी विनय यादव निवासी लहंगपुर थाना जलालपुर जौनपुर के साथ वापस कम्पनी लौट रहा था। तभी एग्रो पार्क के सामने स्थित एक पेट्रोल पंप की तरफ गलत दिशा से आ रही ट्रक को सामने आते देख अचानक बाइक सवार ने ब्रेक लिया तो पीछे बैठा महेंद्र उछल कर ट्रक के पहिया के नीचे आ गया। जिससे उसकी घटना स्थल पर ही मौत हो गई। सूचना पर पहुची पुलिस ने उसे पीएचसी पिंडरा ले गई। जहाँ चिकित्सको ने भी मृत घोषित कर दिया।
बताते हैं कि घटना में बाइक चालक बाल बाल बच गया और घटना को सामने होते देख बेहोश हो गया। उसे थोड़ी देर में होश आया। वही घटना के बाद पुलीस ने ट्रक को कब्जे में लेकर शव को पीएम भेज दिया। घटना के बाद उक्त कम्पनी में शोक की लहर दौड़ गई और शोक में बन्द कर दी गई।
बताते हैं कि मृतक महेंद्र तीन भाइयों में सबसे बड़ा था। और उसे एक 8 वर्ष का पुत्र है।