संत अतुलानंद कॉन्वेंट स्कूल कोइराजपुर की मेजबानी में सीबीएसई के तत्वावधान में आयोजित नेशनल एथलेटिक मीट -2024 का भव्य आयोजन आज

वाराणसी/संसद वाणी : संत अतुलानंद कॉनवेंट स्कूल कोइराजपुर, हरहुआ, वाराणसी के तत्वावधान में आगामी 6 अक्टूबर 2024से 10 अक्टूबर 2024 तक पाँच दिवसीय नेशनल एथलेटिक मीट का भव्य आयोजन किया जा रहा है। इस नेशनल एथलेटिक मीट में कुल 26 क्लस्टर प्रतिभाग कर रहे हैं ,जिसमें बीस क्लस्टर भारत देश से तथा शेष गल्फ़ देशों (ओमान, कतर, अरब देश, संयुक्त अरब अमीरात, बहरीन तथा कुवैत) से आये लगभग 3500 से भी अधिक खिलाड़ी प्रतिभाग कर रहे हैं।
इस प्रतियोगिता में बालक एवं बालिका वर्ग के लिए अंडर -14, अंडर -17 एवं अंडर-19 के अंतर्गत रनिंग, जंपिंग एवं थ्रोइंग (दौड़, कूद एवं प्रक्षेप) प्रतियोगिताएँ आयोजित की जायेंगी।
संस्था सचिव राहुल सिंह एवम् निदेशिका डॉ वंदना सिंह ने सभी देशों से पधारे प्रशिक्षकों के आगमन हेतु प्रसन्नता व्यक्त करते हुए खिलाड़ियों से वास्तविक खेल की गरिमा को बनाये रखने की अपील की है एवं उन्हें अनेकानेक शुभकामनायें प्रदान की हैं l उन्होंने हर्ष के साथ यह सूचना दी है कि इस नेशनल एथलेटिक मीट के उद्घाटन समारोह में मुख्य अतिथि के रूप में श्री एस. राजलिंगम (जिलाधिकारी,वाराणसी) तथा विशिष्ट अतिथि के रूप में श्री मनोज शर्मा (कमाण्डेंट,11वीं बटालियन एनडीआरएफ़ )की गरिमामयी उपस्थिति देश विदेश से पधारे सभी खिलाड़ियों के लिये अजस्र ऊर्जा का स्रोत रहेगी ।
विद्यालय की प्रधानाचार्या डाॅ. नीलम सिंह ने इस संदर्भ में अपार हर्ष के साथ सूचित किया है कि देश -विदेश के प्रतिष्ठित विद्यालयों से आने वाले खेल -प्रशिक्षकों एवं तीन हज़ार से भी अधिक खिलाड़ियों के स्वागत के लिए पूरा विद्यालय परिवार आह्लादित अनुभव कर रहा है साथ ही साथ उन्होंने यह सूचित किया कि इस प्रतियोगिता का उद्घाटन समारोह दिनांक 6 अक्टूबर, 2024 को अपराह्न 4 बजे संत अतुलानंद कॉन्वेंट स्कूल कोइराजपुर, हरहुआ वाराणसी में संपन्न होगा। उल्लेखनीय है कि सभी क्रीड़ा प्रतियोगिताएँ डॉ भीमराव अम्बेडकर क्रीड़ा संकुल बड़ालालपुर, वाराणसी में अपनी निर्धारित तिथियों पर समयानुसार संपन्न होंगी।

More From Author

विकास खण्ड पिण्डरा एवं बड़ागांव के किसानो को निःशुल्क सरसों बीज वितरण: अवधेश सिंह विधायक

विश्वसुंदरी पुल से कूदी महिला, एनडीआरएफ के साथ तलाश में जुटी जल पुलिस, पुलिस को मिला मोबाइल

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *