पिंडरा/संसद वाणी : सिंधोरा व केराकत थाना क्षेत्र के सीमा पर शनिवार की सायँ 6 बजे गांव के दबंगों ने आयुष उपाध्याय 25 वर्ष को ईट व लाठी से बुरी तरह मारपीट कर मरणासन्न कर दिया। गंभीरावस्था को देखते हुए जिला अस्पताल रेफर कर दिया।


बताते है कि सिंधोरा थाना क्षेत्र के गरखड़ा निवासी आयुष उपाध्याय थानागद्दी (जौनपुर) से बाइक से घर लौट रहा था। तभी केराकत थाना क्षेत्र के टिकुलिया वीर बाबा के पास दो बाइक पर सवार 6 लोग उसे रोके और पुरानी रंजिश में उसे जबरन सड़क से 500 मीटर अंदर ले जाकर ईट व लाठी से बुरी तरह पिटे। जिससे चेहरे, आंख व हाथ पैर में गम्भीर चोटें आईं। वही इसके बाइक को भी ईट से क्षतिग्रस्त कर दिया। पीड़ित के मुताबिक उसके जेब मे साढ़े 11 सौ रुपये भी थे। जिसे निकाल लिए।

सूचना पर केराकत जौनपुर व सिंधोरा पुलिस मौके पर पहुची। घटना स्थल केराकत होने के कारण तहरीर केराकत पुलिस लेकर जांच पड़ताल शुरू कर दी। वही गम्भीर रुप से घायल युवक को सिंधोरा पुलिस सीएचसी गंगापुर में ले गई। जहाँ उसकी गम्भीरवस्था को देखते हुए जिला अस्पताल को रेफर कर दिया।
वही पीड़ित ने तहरीर में गांव के ही चार लोंगो को नामजद कराया है। परिजनों ने बताया कि चुनावी रंजिश में उसे मारापीटा गया है।

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here