पिंडरा/संसद वाणी : बाबतपुर एयरपोर्ट से ऊबर कैब बुक कर चंदौली जाते समय रास्ते मे पानी पीने के दौरान कैब ड्राइवर द्वारा आईफोन समेत अनेक सामान लेकर भागने वाले अज्ञात ड्राइवर के खिलाफ घटना के डेढ़ माह बाद पुलिस ने महिला यात्री की शिकायत पर मुकदमा दर्ज किया।
फूलपुर पुलिस को दिए शिकायत पत्र में पेरियार स्ट्रीट वनिता तिरुवनंतपुरम शहर केरला निवासिनी किरण जसुवा गोगिनेनी ने आरोप लगाया कि वह 30 जुलाई को एयरपोर्ट पर उतरने के लिए सायँ साढ़े 7 बजे अलीनगर चंदौली जाने के लिए उबर कैब बुक कराया।

रास्ते मे प्यास और भूख लगने के लिए कार रोकवाया। ड्राइवर ने कोल्डड्रिंक पिलाया जिसके बाद उल्टी होने लगी। जिसके कारण मैं रास्ते मे कार रोकवाई और मुह धुलने लगी। इतने में कार चालक कार लेकर भाग निकला। जिसमे मेरा आई फोन, पर्स जिसमे 16 हजार नगद और बैग और कपड़े थे।
पुलिस ने तहरीर के आधार पर बुधवार की वीएनएस की धारा 123 व 303 (1) के तहत मुकदमा दर्ज किया।

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here