फॉलोअप: एक माह पूर्व हुई दंपति की हत्या में अभी भी चोलापुर पुलिस के हाथ खाली

न्याय के लिए दर-दर भटक रहा परिवार

पुलिस की कार्यशाली पर भी पीड़ित परिवार के द्वारा उठाया जा रहा सवाल

संवाददाता-दीपक कुमार सिंह
चोलापुर/संसद वाणी :
चोलापुर थाना क्षेत्र के गोसाईपुर चौकी के अन्तर्गत गुरवट गांव में 12 अगस्त 2024 की रात में हुई दम्पति की जघन्य हत्या का खुलासा आज तक चोलापुर की पुलिस नही सुलझा पाई। हत्या हुये एक माह से ऊपर हो गया। प्राप्त जानकारी के अनुसार उस दिन गांव पुराबदलही चैनपुर थाना जिला अम्बेडकर नगर निवासी सन्तोष सिंह उर्फ गुड्डू उम्र 50 वर्ष व उसकी दूसरी पत्नी आरती उर्फ रुपाली उम्र 37 दोनों की हत्या वाराणसी जिला के चोलापुर थाना क्षेत्र के गोसाईपुर पुलिस चौकी अंतर्गत हुई थी।जिसमे दूसरी पत्नी आरती उर्फ रुपाली की फावड़ा से काटकर व प्रेमी पति सन्तोष सिंह उर्फ गुड्डू की गर्दन में फंदा कसने के दौरान हुई थी और पत्नी की मौत किराए पर रह रहे कमरे में और कमरे से डेढ किमी दूर सड़क पर पति की लाश मिली थी।उस समय पुलिस के अनुसार मृतक सन्तोष सिंह स्वयं पत्नी को मार कर कुछ दूर जाकर स्वयं अपने गला में फंदा लगा कर हत्या कर लिया। उस समय पुलिस के आला अधिकारी सम्पति विवाद मान रहे थे। जो आज तक चोलापुर की पुलिस हत्या की पर्दाफास नहीं कर पाई ।उस समय तहरीर में मृतिका आरती के पिता बाबूलाल द्वारा तहरीर में मृतक सन्तोष सिंह के तीनों पुत्र का नाम दिया था।उस वक्त बड़ी घटना क्षेत्र में होने के कारण कमिश्नररेट के संयुक्त पुलिस आयुक्त अपराध/मुख्यालय के. एजिलरसन, एसीपी सारनाथ डॉ अतुल अंजान त्रिपाठी, एडीसीपी वरुणा जोन सरवन टी, डीसीपी चंद्रकांत मीना व सीपी मोहित अग्रवाल भी घटना स्थल का निरीक्षण किए थे।उनके अनुसार कोई लूटपाट नही परिवारिक सम्पति विवाद बताया गया था।इसी दृष्टि कोण से मृतक सन्तोष सिंह के तीनों पुत्रो व उसके मामा को चोलापुर पुलिस उठा लायी उसमे बड़ा लड़का पिता को मुखाग्नि दिया था उसको भी पुलिस उठा लायी।बाकी त्रयोदश का मृतक के पिता द्वारा की गई।घटना का पर्दाफाश करने के लिये मृतक के दो बच्चों को व मामा को तीन दिन अपने कस्टडी में रखने के बाद छोड़ दिया। लेकिन बड़े बच्चे को यहाँ की पुलिस 15 दिन के बाद छोड़ी। फिर भी आज तक चोलापुर की पुलिस इस दम्पति की मौत की गुथ्थी नही सुलझा पायी।इधर मृतक सन्तोष सिंह की पहली पत्नी तारा रोज थाना की चक्कर लगा रही है। मेरे पति के मौत क्या हुआ।एक महीना बाद मृतक की पहली पत्नी तारा सिंह 16-09-2024 को चोलापुर थाना में आकर अपनी तहरीर दिया आरोप लगाया कि मेरे पति सुबह लगभग 3 लाख रुपये के साथ वाराणसी के लिये चैनपुर से बस पकड़ा और उसके साथ मृतिका आरती के पिता बाबूलाल व उनका पुत्र सूरज इसका दोस्त विकास और एक अज्ञात लोग थे। जो 12-08-2024कि रात लगभग 2:30 बजे के लगभग यह चारो लोगो के मेरे पति की हत्या कर दी। एक्सपर्ट के अनुसार पोस्टमार्टम की रिपोर्ट को देखते हुये तीन से चार लोग इन दोनो की हत्या करने में सम्मिलित थे।पत्नी तारा ने बताया की मेरे पति का जीविकोपार्जन के लिये ई रिक्शा भी चलता था। ऊसका भी पता नही है।पीड़िता के अनुसार रोज इस केस के बारे में हम लोगो को बताते है जल्दी ही पर्दाफास करेंगे।मगर चोलापुर पुलिस आज तक इस केस से पर्दा नही उठा पाई। आज भी यह केस अनसुलझी पहेली बन कर रह गयी। पीड़िता के अनुसार जबकि इस केस को स्वयं थाना प्रभारी ईश्वर दयाल दुबे देख रहे है।इस मौत को लेकर पूरा परिवार गम के माहौल डूबा हुआ है।

More From Author

प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी के जन्म दिवस पर स्वच्छ जल मिशन के तहत हुआ कार्यक्रम

स्वच्छता पखवाड़े के तहत गांवों से लेकर स्कूलों तक चला अभियान

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *