चंदौली हादसे का सीएम योगी ने लिया संज्ञान: अधिकारियों में मचा हड़कंप

पोस्टमार्टम हाउस पहुंचे डीएम एवं एसपी, परिजनों को दिया आर्थिक सहायता का आश्वासन…

ओ पी श्रीवास्तव
चंदौली/संसद वाणी:
चंदौली जिले के मुगलसराय लाट नंबर दो में हुए दर्दनाक हादसे का सीएम योगी ने संज्ञान लिया है। बता दें कि सीएम योगी का आदेश मिलते ही अधिकारियों के हाथ – पांव फूल गए। गुरुवार की सुबह आनन – फानन में डीएम चंदौली निखिल टीकाराम फुंडे व एसपी डा अनिल कुमार जिला अस्पताल मोर्चरी हाउस पहुंचकर दुखद परिजनों को ढांढस बंधाया और मृतक आश्रितों के खाते में चार लाख आर्थिक सहायता 24 घंटे में उपलब्ध कराने की बात कही।
विदित हो की मुगलसराय कोतवाली के लाट नंबर दो स्थित भरतलाल जायसवाल के मकान में सेप्टिक टैंक की देर रात सफाई के दौरान जहरीली गैस की चपेट में आकर तीन सफाई कर्मचारियों समेत बचाने की जद्दोजहद में मकान मालिक के पुत्र अंकुर जायसवाल की दर्दनाक मौत हो गई थी। दुखद हादसे का मामला सुर्खियों में आते ही सीएम योगी आदित्यनाथ ने हादसे पर शोक व्यक्त करते हुए जिला प्रशासन को उचित कार्रवाई और सहायता राशि उपलब्ध कराने का निर्देश दिया तो महकमें में हड़कंप मच गया। आनन – फानन में डीएम और एसपी जिला अस्पताल मोर्चरी हाउस पहुंचकर मृतकों के परिजनों से मुलाकात कर शोक संवेदना व्यक्त की, साथ ही अधिनस्थों को आवश्यक सहयोग हेतु निर्देशित किया।


विदित हो की दुखद हादसे में सफाई कर्मचारी विनोद रावत ( 35 वर्ष), लोहा ( 30 वर्ष), कुंदन ( 40 वर्ष) और मकान मालिक के पुत्र अंकुर जायसवाल ( 23 वर्ष) की मौत हो गई थी। डीएम ने बताया की सीएम योगी के निर्देश पर दुखद घटना में प्रत्येक मृतक को आपदा कोष से चार – चार लाख रुपए सहायता राशि 24 घंटे के अंदर प्रदान की जाएगी। साथ ही श्रमिक योजना के तहत अलग आर्थिक सहायता राशि भी प्रदान की जाएगी।

More From Author

95 बटालियन एवं सृजन सामाजिक विकास न्यास के संयुक्त तत्वावधान में मतदाता जन जागरूकता कार्यक्रम सम्पन्न

चंदौली: पुजारी हत्याकांड का पुलिस ने किया खुलासा, आशनाई के चक्कर में रस्सी के सहारे गला घोटकर की गई थी हत्या, अभियुक्त गिरफ्तार…

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *