बुधवार को न करें ये काम, बन जाएंगे आपके दुर्भाग्य के कारण

Wednesday Remedies: हिंदू धर्म में बुधवार को भगवान गणेश और बुध ग्रह से संबंधित माना जाता है. मान्यता है कि इस दिन कुछ ऐसे काम होते हैं, जो आपके दुर्भाग्य के कारण बनते हैं. 

कभी-कभी हम जाने या अंजाने में कुछ ऐसे काम कर जाते हैं, जो हमारे लिए घातक साबित होते हैं. हिंदू धर्म में बुधवार के दिन को भगवान गणेश को समर्पित माना जाता है. इसके साथ ही यह दिन बुध ग्रह को भी समर्पित होता है. 

बुधवार के दिन कुछ कामों को करने की मनाही होती है. इन कामों को करने से जीवन में दुर्भाग्य आता है. इसके साथ ही इन लोगों के जीवन में समस्याओं का अंबार लग जाता है. व्यापार में घाटा और कभी-कभी नौकरी का चले जाना भी बुध के अशुभ प्रभाव के कारण होता है. आइए जानते हैं कि बुधवार के दिन कौन से कामों को करने से बचना चाहिए. 

बुधवार को न करें ये काम

बुधवार के दिन पैसों का लेन-देन नहीं करना चाहिए. ऐसा करने से व्यक्ति को आर्थक समस्याओं का सामना करना पड़ सकता है. 

बुधवार के दिन काले रंग के कपड़े नहीं पहनने चाहिए. ऐसा करने से दांपत्य जीवन में खटास आती है. 

इस दिन किसी को भी अपशब्द नहीं बोलने चाहिए. इससे जीवन में अशुभता आती है. 

बुधवार को पश्चिम दिशा में यात्रा करनी चाहिए. 

इस दिन किन्नर का अपमान न करें. 

बुधवार के दिन जूते-कपड़े, टूथ ब्रश और कंघा नहीं खरीदना चाहिए. 

बुधवार के दिन पान नहीं खाना चाहिए. इससे आर्थिक संकट आते हैं. 

अगर आप किसी लड़की की मां हैं तो आपको अपना सिर नहीं धोना चाहिए. 

बुधवार के दिन पुष्य नक्षत्र पड़े तो ऐस में इस दिन कोई भी शुभ कार्य न करें. 

इस दिन कन्या, बुआ, बहन या मौसी का अपमान न करें. 

Disclaimer : यहां दी गई सभी जानकारी सामान्य मान्यताओं और जानकारियों पर आधारित है.  हम  इन मान्यताओं और जानकारियों की पुष्टि नहीं करते है. किसी भी जानकारी को अमल में लाने से पहले संबंधित विशेषज्ञ से सलाह ले लें.

More From Author

आईपीएल 2024 खत्म होने के बाद मालामाल हो जाएंगे खिलाड़ी, जानें किस पर बरसेगा कितना पैसा

पीएम मोदी का 16 मई को जनपद में आगमन प्रस्तावित, निजामाबाद विधानसभा क्षेत्र के गंधुवई में करेंगे जनसभा

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *