सफलता का श्रेय छात्र है – बीडीओ चोलापुर

भारतीय क्रिकेट टीम से खेलने की तमन्ना- राज सिंह

दीपक कुमार सिंह
चोलापुर/संसद वाणी :
विकासखंड के ढेरही स्थित उमा मेमोरियल पब्लिक स्कूल के मेधावी छात्रो को किया गया सम्मानित कहा कि सफलता का श्रेय छात्र खुद है अभिभावक और अध्यापक मार्ग दर्शक है। इन्टर मे 92% अंक पाये राज सिंह ने क्रिकेटर बन कर देश के लिए खेलने की इच्छा प्रकट किया।
ढेरही स्थित विद्यालय मे मेधावी छात्रो को सम्मानित करने के दौरान कहा कि छात्र की सफलता का सारा श्रेय छात्र को मिलना चाहिए अध्यापक सभी छात्रो के साथ एक सम्मान मेहनत करता है और सभी अभिभावक अपने बच्चो के बेहतर भविष्य के लिए कार्यरत रहते है लेकिन छात्र की मेहनत ही उनको सफलता देती है
बीडीओ चोलापुर ने कहा कि छात्र को अर्जुन की तरह अपना लक्ष्प बनाना चाहिए, विद्यालय के राज सिंह, अकित वर्मा, आशिष सिंह, मनीष कुमार, अंशू विश्वकर्मा, स्नेहलता सिंह, अशिका आदि लगभग दो दर्जन मेधावी छात्र को सम्मानित किया।

More From Author

चोरी की बाइक के साथ युवक गिरफ्तार, दो फरार

श्री आदित्य नारायण सिंह पब्लिक स्कूल के छात्रों का बेहतर प्रदर्शन

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *