आजमगढ़/संसद वाणी : उत्तर प्रदेश माध्यमिक शिक्षक संघ के प्रांतीय नेतृत्व के आह्वान पर जिला विद्यालय निरीक्षक कार्यालय आजमगढ़ पर पुरानी पेंशन बहाली निशुल्क चिकित्सा सहित 23 मांगों के लिए संगठन के जिला अध्यक्ष बृजेश राय की अध्यक्षता में धरना संपन्न हुआ। धरने को संबोधित करते हुए पूर्व प्रदेश महामंत्री इंद्रासन सिंह ने कहा कि प्रदेश सरकार शिक्षक हितों को नजर अंदाज कर रही है और नए-नए नियम लागू कर रही है जिसे शिक्षक संगठन कभी बर्दाश्त नहीं करेगा।
बताते चलें कि धरने को संबोधित करते हुए जिला अध्यक्ष बृजेश राय ने कहा कि सरकार शिक्षकों की परिलब्धियों को छीनने का कुत्सित प्रयास कर रही है। जिसका शिक्षक संघ एकता के बल पर विरोध करेगा और सरकार की ईंट से ईंट बजा देगा। शिक्षकों को जो भी परिलब्धियां मिली हैं वह अपने संघर्षों के बल पर मिली हैं। संगठन पुरानी पेंशन लेकर रहेगा।
बताते चलें कि संगठन के जिला मंत्री विजय कुमार सिंह ने कहा कि शिक्षकों को निशुल्क चिकित्सा व्यवस्था हर हाल में मिलनी चाहिए इसके संबंध में अब तक केवल आश्वासन मिला है परंतु आज तक कोई सार्थक पहल नहीं निकला है।
संगठन के मंडली अध्यक्ष कमलेश राय ने कहा कि सरकार दंडात्मक रवैया अपना कर शिक्षकों को भयभीत कर उनकी आवाज को दबाना चाहती है जिसके विरुद्ध शिक्षक संगठन हर तरफ से संघर्ष करने को तैयार है।