विवेकानंद और राधाकृष्णन सदन ने मारी बाजी।
पिंडरा/संसद वाणी : रमईपुर में त्रिपदा पब्लिक स्कूल में पाँच दिवसीय वार्षिक खेलकूद प्रतियोगिता के अंतिम दिन खिलाडियों ने प्रतिस्पर्धा और प्रतिभा की बेमिसाल झलक पेश की। अंतिम दिन व्यक्तिगत खेलों में हाई जम्प, गोनी रेस, थ्री लेग रेसिंग संपन्न हुये। फाइनल मुकाबलों में सीनियर गर्ल्स कब्बडी का गोल्ड आर्यभट्ट हाउस ने जीता, विवेकानंद सदन दुसरे व राधाकृष्णन सदन तीसरे स्थान पर रहा। सीनियर बॉयज कब्बडी में विवेकानंद को गोल्ड राधाकृष्णन को सिल्वर कलम हाउस को ब्रोंज मैडल मिल। जूनियर गर्ल्स खो-खो से विवेकानंद सदन अव्वल रहा, कलाम सदन सेकंड व राधाकृष्णन तीसरे स्थान पर रहे। जूनियर बॉयज खो-खो आर्यभट्ट ने गोल्ड जीता, राधाकृष्णन सिल्वर, कलाम ब्रोंज मैडल हासिल किया। सीनियर गर्ल्स खो-खो से राधाकृष्णन सदन ने गोल्ड कब्जाया, कलाम सदन सिल्वर, आर्यभट्ट हाउस ब्रोंज के साथ तीसरे स्थान पर रहे।