चोलापुर/संसद वाणी
चोलापुर थाना क्षेत्र के अजगरा चौकी अन्तर्गत अजगरा बाजार में रविवार सुबह में फर्नीचर के दुकान में आग लग गई देखते ही देखते लाखो का सामान जलकर खाक हो गया किसी तरह से पानी डालकर आग पे काबू पाया जा सका, गाजीपुर जिले के मौधा निवासी राजेश पाल की अजगरा में फर्नीचर की दुकान है ग्रामीणों द्वारा बताया गया कि दुकान के पीछे कूड़े में किसी ने आग लगा दी जिससे आग किसी तरह फर्नीचर की दुकान में पहुंच गई और दुकान में रखा फ्रीज, कुलर, अन्य इलेक्ट्रॉनिक सामान और लाखो का फर्नीचर जल कर नष्ट हो गया।मैनेजर माया शंकर और अन्य ग्रामीणों की मदत से आग पे काबू पाया जा सका ।