त्रिपदा पब्लिक स्कूल में हुआ पांच दिवसीय वार्षिक खेलकूद का शुभारंभ

बड़ागाँव/संसद वाणी : गांगकला क्षेत्र में स्थित त्रिपदा पब्लिक स्कूल में प्रतिवर्ष की भांति इस वर्षब भी पांच दिवसीय वार्षिक खेलकूद का शुभारंभ बड़े उत्साह एवं रोमांच के साथ प्रारंभ हुआ। कार्यक्रम की शुरुआत चारों सदन के विद्यार्थियों के मार्च परेड से हुआ। तत्पश्चात एकता के प्रतीक मसाल को जलाकर उपस्थित सभी अतिथिगण ने सौहार्दपूर्ण तरीके से खेल को खेलने का सकारात्मक संदेश दिया। पांच दिवसीय वार्षिक खेलकूद के शुभारंभ में मुख्य अतिथि श्री अवधेश सिंह (विधायक, पिंडरा) रहे जिन्होंने खेल को खेल की भावना से खेलने का सामाजिक संदेश दिया। सनातन धर्म की परिपाटी अतिथि देवो भव: के स्वरूप को चरितार्थ करते हुए विद्यालय के प्रबंध निदेशक कन्हैया लाल पटेल ने फूलों का गुलदस्ता सप्रेम भेंट कर मुख्य अतिथि का हार्दिक अभिनंदन एवं स्वागत किया। वार्षिक खेलकूद के प्रथम दिन पर आर्यभट्ट सदन एवं कलाम सदन के बीच जूनियर बॉयज कबड्डी प्रतियोगिता कराई गई, जिसमें आर्यभट्ट सदन के खिलाड़ियों ने उम्दा प्रदर्शन करते हुए विजय का पताका फहराया जबकि 100 मीटर की दौड़ प्रतियोगिता में कक्षा 1 से 8 तक के विद्यार्थियों ने प्रतिभाग किए जिसमें सात स्वर्ण ,छह रजत तथा 9 कांस्य पदक के साथ राधाकृष्णन प्रथम स्थान पर रहा।जबकि सात स्वर्ण, छह रजत तथा चार कांस्य पदक के साथ स्वामी विवेकानंद सदन द्वितीय स्थान पर रहे, तथा चार स्वर्ण तीन रजत एवं पांच कांस्य पदक के साथ आर्यभट्ट सदन तृतीय स्थान पर रहा। खेलकूद प्रतियोगिता का संचालन विद्यालय के हेड बॉय विष्णु दत्त मिश्रा तथा हेड गर्ल आर्या मिश्रा ने उत्कृष्ट अंदाज में किया। खेलकूद प्रतियोगिता के दौरान विद्यालय की प्रबंध निर्देशिका श्रीमती प्रमिला देवी, उप प्रबंधक प्रेमचंद सिंह, प्रधानाचार्य अशोक पांडेय, उप प्रधानाचार्य शिव शंकर मौर्य सहित सभी अध्यापक अध्यापिकाएं एवं छात्र-छात्राएं उपस्थित रहे।

More From Author

अधिकारियों ने किया एग्रो पार्क का निरीक्षण

कानवेंट स्कूल में आयोजित हुई एक दिवसीय विज्ञान प्रदर्शनी

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *