बड़ागांव/संसद वाणी : गांगकला क्षेत्र में स्थित त्रिपदा पब्लिक स्कूल में पांच दिवसीय वार्षिक खेलकूद प्रतियोगिता का दूसरे दिन दौड़ प्रतिस्पर्धा में कलाम सदन ने चार स्वर्ण, एक रजत तथा चार कांस्य पदक के साथ प्रथम स्थान पर, आर्यभट्ट सदन 2 स्वर्ण, एक रजत, चार कांस्य पदक के साथ द्वितीय स्थान पर तथा दो स्वर्ण, एक रजत के साथ राधा कृष्ण सदन तृतीय स्थान पर काबिज रहा। जबकि कबड्डी जूनियर बॉयज प्रतियोगिता में स्वामी विवेकानंद सदन ने राधाकृष्णन सदन को 35-25 के अंतर से करारी शिकस्त दी, वहीं दूसरी तरफ कबड्डी जूनियर गर्ल्स प्रतियोगिता में आर्यभट्ट सदन ने राधाकृष्णन सदन को 26-18 के अंतर से हराया तथा कलाम सदन ने स्वामी विवेकानंद सदन को 36-22 के अंतर से हराकर अपना विजय पताका फहराया। जबकि खो – खो सीनियर बॉयज प्रतियोगिता में स्वामी विवेकानंद सदन ने अपने प्रतिद्वंदी राधाकृष्णन सदन को बड़े नजदीकी अंतर 18 – 16 से पराजित कर अपना परचम फहराया। खेल के दूसरे दिन का संचालन विश्व दत्त मिश्रा, नितिन राज, यश्वी पाल ,अनीता पटेल तथा आर्या मिश्रा ने बड़े रोचक अंदाज में किया, जिससे उपस्थित सभी अतिथिगण अत्यंत प्रसन्न दिखे। कार्यक्रम में विद्यालय की निर्देशिका प्रमिला देवी, प्रधानाचार्य अशोक पांडेय,सहित विनय दुबे, विजय शंकरपाल, आरपी सिंह एवं अनुज श्रीवास्तव अपने-अपने सदन सदस्य के साथ मौजूद रहे।
You May Also Like
Posted in
Sports
राज्यस्तरीय शिक्षक क्रिकेट प्रतियोगिता में उप्र विजयी
Posted by
Deepak Singh
Posted in
Sports
क्रिकेट में उत्तर प्रदेश और कबड्डी में मध्यप्रदेश ने जीता खिताब
Posted by
Mahesh Pandey
Posted in
Sports
राष्ट्रीय शिक्षक खेलकूद 5 जनवरी को
Posted by
Mahesh Pandey
More From Author
Posted in
हेल्थ
ब्रेथ ईज़ी ने लगाया रोडवेज कर्मचारियों के नि:शुल्क स्वास्थ शिविर
Posted by
Mahesh Pandey