सुशील चौरसिया

रोहनिया/संसद वाणी : प्राप्त अभिसूचना के क्रम में सहायक आयुक्त खाद्य अभिहित अधिकारी, खाद्य सुरक्षा एवं औषधि प्रशासन वाराणसी द्वारा गठित विशेष प्रवर्तन दल द्वारा आज 24 मई को कचनार राजातालाब बाजार मे स्थित ‘जय मां संतोषी ट्रेडिंग कंपनी’ ,खाद्य कारोबारकर्ता अजय प्रताप गुप्ता के खाद्य प्रतिष्ठान का निरीक्षण किया गया।
निरीक्षण के दौरान प्रतिष्ठान में अरहर दाल में खेसारी की मिलावट के संदेह पर 40 बोरियों में संग्रहित दाल से नमूना संग्रहित करने के उपरांत शेष स्टाक कुल 40 बोरी मात्र वजन 1198 कि0 ग्रा0 मूल्य ₹191680/ का जब्त कर सीज किया गया। जांच परिणाम प्राप्त होने के उपरांत अग्रिम विधि कार्रवाई की जाएगी।
उक्त प्रवर्तन दल में खाद्य सुरक्षा अधिकारी अवनीश कुमार सिंह, सुप्रिया सिंह, रजनीश कुमार शामिल रहे।

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here