संवाददाता/ दीपक कुमार सिंह
चोलापुर थाना क्षेत्र के अंतर्गत ग्रामसभा कटारी के घराग पूरा पर सुबह आपसी में मारपीट होने के दौरान कई लोग घायल हो गये। जानकारी के अनुसार नकक्षेद यादव उम्र 55 वर्ष ने बताया कि खेत मे पानी व पुरानी रंजिस को लेकर विपक्षी आधा दर्जन लोग मेरे घर पर आकर अचानक गाली गलौज देते हुये हमको व श्रवण यादव38 वर्ष व सौरभ यादव उम्र 24 वर्ष व विजय कुमार यादव उम्र 40 वर्ष उपरोक्त सभी को बुरी तरह मारा।पुलिस को सूचना मिलने पर तत्काल मौके पर पहुच 6 आरोपियों में से मौके पर 3 आरोपी चन्द्र शेखर यादव उम्र 41 वर्ष पुत्र स्व0 रामाधार यादव, रोहित यादव उम्र 21 वर्ष पुत्र चन्द्रशेखर यादव,सुभम यादव उम्र 20 वर्ष पुत्र स्व0 चन्द्रजीत यादव को गिरफ्तार कर लिया। और आगे की विधिक कार्यवाही करने में लग गयी।
जानकारी के बाबत चोलापुर पुलिस ने घायलों में श्रवण यादव, सौरभ यादव नकक्षेद यादव, विजय कुमार यादव को सीएचसी चोलापुर ले गयी 3 लोगो को सिर में चोट लगी जिसमे विजय कुमार यादव उम्र 40 वर्ष को सिर में गम्भीर चोट लगने के कारण दीनदयाल जिला अस्पताल रेफर कर दिया है। जानकारी के बाबत थाना प्रभारी अतुल कुमार सिंह ने बताया कि पीड़ित व्यक्ति के तहरीर पर व मेडिकल रिपोर्ट के आधार पर उचित धारा लगाकर आरोपीयो के खिलाफ कार्यवाही किया जायेगा।