हाईवे की रेलिंग तोड़ते हुए सर्विस रोड के किनारे फल की दुकान में घुसी ट्रक, चपेट में आया बाइक
वाराणसी से प्रयागराज जाने वाली रूट पर लगभग 5 घंटा यातायात रहा प्रभावित
सुशील चौरसिया
रोहनिया/संसद वाणी : मोहनसराय हाईवे स्थित चौराहे पर 4 बजे भोर में दो ट्रकों में भीषण एक्सीडेंट हो गई जिसके दौरान ड्राइवर तथा खलासी गंभीर रूप से घायल हो गये तथा ट्रक बुरी तरह क्षतिग्रस्त हो गया।हाईवे का रेलिंग तोड़ते हुए सर्विस रोड के किनारे फल की दुकान में ट्रक घुस गयी। ट्रक की चपेट में आने से सर्विस रोड पर खड़ी मोपेड बाइक दबकर बुरी तरह क्षतिग्रस्त हो गयी।घटना के दौरान ट्रक के केबिन में फंसे ड्राइवर तथा खलासी की चीख पुकार सुनकर स्थानीय लोगों के सूचना पर पहुचे हाईवे पेट्रोलिंग व क्रेन की मदद से मोहनसराय चौकी इंचार्ज राहुल रंजन ने गंभीर रूप से घायल ड्राइवर तथा खलासी को बाहर निकलवा कर हाईवे की एंबुलेंस से इलाज के लिए बीएचयू स्थित ट्रामा सेंटर भेजा।बगल में चाय की दुकान पर चाय पी रहे बढ़ईनी कला निवासी हरिशंकर गौड़ उर्फ मोछू बाल बाल बचे लेकिन उनका सर्विस रोड पर खड़ी मोटरसाइकिल ट्रक के पहिए से दबकर हुई बुरी तरह क्षतिग्रस्त हो गयी।जिसके कारण मोहनसराय चौराहे पर वाराणसी से इलाहाबाद जाने वाली सर्विस रोड पर लगभग 5 घंटा आवागमन पूरी तरह से अवरुद्ध रहा।
प्राप्त जानकारी के अनुसार मोहनसराय चौराहा स्थित हाईवे पर अखरी से राजातालाब की तरफ जा रही सीमेंट लदी ट्रक का टायर ब्लास्ट हो गया। जिसके दौरान पीछे तेज रफ्तार से आ रही ट्रक सामने की ट्रक में पीछे से जोरदार टक्कर मार दी। जिससे उक्त दोनों ट्रक अनियंत्रित होकर हाईवे की रेलिंग तोड़ते हुए सर्विस रोड के किनारे फल की दुकान में जा घुसी। संयोग अच्छी थी कि घटना होने समय दुकान बंद था।घटना के लगभग 5 घंटा तक बड़ी मशक्कत के बाद चौकी इंचार्ज राहुल रंजन ने दो क्रेन की मदद से क्षतिग्रस्त दोनों गाड़ियों को हटवा कर आवागमन शुरू कराया।