Mamata Banerjee: पश्चिम बंगाल की मुख्यमंत्री ने एनडीए के नेतृत्व में बनने वाली नई सरकार पर निशाना साधा है. ममता ने अपने बयान में कहा कि वह नई सरकार के गठन की शुभकामनाएं नहीं दे सकती हैं.
पश्चिम बंगाल की मुख्यमंत्री ममता बनर्जी ने एनडीए नेतृत्व में गठित होने वाली नई सरकार को शुभकामनाएं देने से इंकार कर दिया. ममता ने कहा कि मुझे खेद है,लेकिन मैं एक असंवैधानिक पार्टी को सरकार बनाने के लिए शुभकामनाएं नहीं दे सकती.उन्होंने आगे कहा कि मेरी शुभकामनाएं देश के लिए हैं, उसकी बेहतरी के लिए हैं.
उन्होंने लोकसभा चुनाव की सबसे बड़ी पार्टी बीजेपी पर निशाना साधते हुए कहा कि आपकी पार्टी भितरघात का सामना कर रही है. आपकी पार्टी के लोग आपसे खुश नहीं हैं. आपने दूसरे दलों को तोड़कर खूब फायदा कमाया लेकिन हम आपकी पार्टी को नहीं तोड़ेंगे.ममता ने टीएमसी सांसदों से आग्रह करते हुए कहा कि आप सब अपनी पार्टी को मजबूती देने का काम करें.
प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी के शपथ ग्रहण समारोह में शामिल होने के सवाल पर उन्होंने कहा कि वे इसमें शामिल नहीं होंगी. उन्होंने कहा कि मुझे शपथ ग्रहण समारोह का न न्योता मिला है और न ही वह वहां जाएंगी.