मनपा पी/उत्तर विभाग के बिल्डिंग अधिकारी रणजित पाटील, मुकादम गोंसलविस करेंगे तोड़क कार्यवाही?
क्या गरोबो का घर तोडा जायेगा? या अमीरों को बचाया जायेगा?
मुम्बई/संसद वाणी: सामाजिक कार्यकर्ता सम्राट बागुल ने एक और अवैध निर्माण को लेकर आवाज उठाया, सम्राट ने कहा कि मालवणी वॉर्ड ३३ मे अवैध निर्माण बड़े तेज गती से हो रहे हैं। सामाजिक कार्यकर्ता, संस्थाओ द्वारा की गई शिकायत पर मनपा के कोई भी अधिकारी कार्यवाही करने को तैयार नहीं। ऐसे में बडे पैमाने पर अवैध निर्माण कर बिंदास लाखों रुपये में खुली जगह बेचकर करोड़ों रुपए भूमाफिया कमा रहे हैं।
सामाजिक कार्यकर्ता सम्राट बागुल ने कहा कि आखिर जब अधिकारी ही बिक चुके हो तो कार्यवाही कौन करेगा?
सम्राट ने अधिकारी पर बड़े आरोप लगाते हुए कहा कि “बी.एम.सी के बड़े–बड़े अफसर इस भ्रष्टाचार मे शामिल होते हैं? सभी को हफ्ता फिक्स हैं।
उन्होंने आगे कहा कि अवैध निर्माण से लोक संख्या में वृद्धी हो रही हैं। एक सर्वे के अनुसार मालवणी मे लोक संख्या वोट बैंक के लिये किया जाता है।
मालवणी वॉर्ड ३३, गावदेवी मंदीर, सी.टी.एस 2918, जोरासिक पार्क मे भरणी कर कमर्शिअल गाले पक्के अवैध निर्माण हो रहा है। ठेकेदार फकरुद्दीन शेख ऊर्फ फकरू द्वारा मनपा के अनुमती बिना निर्माण हो रहा है। निम्न दर्जे के बांधकाम साहित्य उपयोग कर अवैध निर्माण को अंजाम दिया जा रहा है। इसे लाखों रुपया का रेव्हेन्यू नष्ट हो रहा है।
सामाजिक कार्यकर्ता सम्राट बागुल ने मनपा आयुक्त को पत्र देकर इस विषय को गंभीर रूप से जांच कर तोड़क कार्यवाही की मांग की हैं।