वाराणसी/संसद वाणी : पुलिस आयुक्त मोहित अग्रवाल द्वारा अपराधों की रोकथाम के मद्देनजर चोरी, लूट की घटनाओ के सफल अनावरण एवं वांछित, फरार अभियुक्तों की गिरफ्तारी हेतु चलाये जा रहे अभियान के क्रम में, पुलिस उपायुक्त काशी ज़ोन गौरव बंसवाल के निर्देशन मे, अपर पुलिस उपायुक्त काशी ज़ोन नीतू कादयान के पर्यवेक्षण मे एवं सहायक पुलिस आयुक्त चेतगंज गौरव कुमार व थानाध्यक्ष जैतपुरा बृजेश मिश्रा के नेतृत्व में थाना जैतपुरा पुलिस टीम द्वारा मुखबिर की सूचना पर थाना जैतपुरा कमिश्नरेट वाराणसी से संबंधित वांछित अभियुक्त सुनील राजभर पुत्र स्व0 सुबचन राजभर निवासी सहदोपुर, थाना बिरनो जनपद गाजीपुर उम्र 36 वर्ष को डोम बस्ती के सामने टाटा कम्पनी के पास से गिरफ्तार किया गया। उक्त गिरफ्तारी व बरामदगी के सम्बन्ध में थाना जैतपुरा पुलिस द्वारा अग्रिम विधिक कार्यवाही की जा रही है।

घटना का विवरण:-
दिनांक- 17/09/2024 को गणेश सरोज पुत्र स्व0 मोहनलाल निवासी S23/9- 2 ढेलवरिया थाना जैतपुरा वाराणसी ने लिखित सूचना दिया कि दिनांक 16/09/2024 को कमलीबाबा मन्दिर चौकाघाट के पास स्थित गुमटी से वेल्डिंग मशीन, एक ग्रांडर मशीन, होल्डर लीड, स्क्रूड्राइवर मशीन किसी ने चोरी कर लिया है

विवरण पूछताछ-

सुनील राजभर पुत्र स्व0 सुबचन राजभर निवासी सहदोपुर, थाना बिरनो जनपद गाजीपुर उम्र 36 वर्ष के कब्जे से सफेद बोरे में लोहे के इलेक्ट्रिक सामान बरामद हुआ सामान के सम्बन्ध में पूछा गया तो गलती की माँफी माँगते हुए बताया कि मुझसे बहुत बड़ी गलती हो गयी है यह सामान यही बगल के कुछ दूर एक गुमटी से दिनांक 16/09/2024 की रात्रि में ताला तोड़कर चोरी किया था । जिसे बगल की झाड़ी में छिपाकर रखा था जिसे बेचने के लिये आज मै मुगलसराय ले जा रहा था कि आप लोगों द्वारा पकड़ लिया गया।
गिरफ्तारी/बरामदगी करने वाली पुलिस टीम का विवरण- उ0नि0 सुधीर कुमार त्रिपाठी, चौकी प्रभारी चौकाघाट, थाना जैतपुरा, उ0नि0कपिल देव यादव,
प्रशिक्षु उ0नि0 कमल सिंह,
हे0का0 देवेन्द्र पासवान थाना जैतपुरा शामिल थे|

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here