Sunday, April 20, 2025
HomeNewsरोमांचक खेल में कलाम सदन ने जीते 17 पदक

रोमांचक खेल में कलाम सदन ने जीते 17 पदक

पिंडरा/संसद वाणी : रमईपुर क्षेत्र में स्थित त्रिपदा पब्लिक स्कूल में पांच दिवसीय वार्षिक खेलकूद का दूसरा दिन रोमांचक एवं जोशपूर्ण रहा। दूसरे दिन का मुख्य आकर्षण 200 मीटर रेस, लॉन्ग जम्प और छोटे बच्चों की लेमन रेस रही। 200 मीटर रेस में आर्यभट्ट ने कुल 4 पदक जीतकर पहला स्थान हासिल किया। राधाकृष्णन और कालाम ने 3 पदकों के साथ द्वितीय स्थान प्राप्त किया, जबकि विवेकानंद ने 2 पदकों के साथ तीसरा स्थान हासिल किया। लॉन्ग जम्प में विवेकानंद और कालाम ने 17 पदक के साथ प्रथम स्थान साझा किया। आर्यभट्ट 15 पदक के साथ द्वितीय स्थान पर रहे, जबकि राधाकृष्णन ने 13 पदकों के साथ तीसरा स्थान प्राप्त किया।

छोटे – छोटे बच्चों की लेमन रेस ने सभी को आनंदित कर दिया, चम्मच से नीबू गिरते उठाते लक्ष्य तक बच्चों को पहुंचते देख उपस्थित अभिभावकगण मुदित हो उठे। स्पून रेस में विवेकानंद सदन ने 13, आर्यभट्ट सदन ने 10, कलाम सदन ने 9 और राधाकृष्णन ने 5 पदक जीते।अतिथियों द्वारा बच्चों के उत्साह और प्रतिभा की सराहना की गई। दुसरे दिन के खेल समापन पर प्रधानाचार्य सुरेंद्र पटेल, प्रबंधक सुरिंदर पाल, सुरेंद्र तिवारी, संजय श्रीवास्तव, कैलाश वर्मा, कृष्णा पाठक, सत्यम पांडेय, अंकित पांडेय, पूनम चौबे समेत सहित छात्र-छात्राएं उपस्थित रही।

RELATED ARTICLES

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here

- Advertisment -spot_imgspot_imgspot_img

Most Popular

Recent Comments