आवंटन के 7 वर्षो बाद मिला कब्जा, पीड़ित परिवार में दिखी खुशी

पिंडरा/संसद वाणी : फुलपुर थाना क्षेत्र के बरही कला में तहसील व पुलिस प्रशासन के द्वारा 7 वर्षो बाद आवासीय पट्टा आवंटियों को कब्जा दिलाया गया । जिससे पीड़ित परिवार में खुशी की लहर दिखी।
बताते हैं कि ग्राम सभा बरही कला में खसरा नंबर 547 में वर्ष 2017 में तत्कालीन एसडीएम पिंडरा एन एन यादव के द्वारा चार परिवारों को आवासीय पट्टा गरीबों को स्वीकृत किया गया था। जिसमे कल्लू पासी, सुक्खू सरोज, भैयालाल पासी, चंद्रावती देवी को एक-एक बिस्सा आवासीय जमीन पट्टा हुआ था। लेकिन दबंगो द्वारा जमीन पर कब्जा करने तथा तहसील प्रशासन के सहयोग न मिलने के कारण इन लोगों ने जमीन का आसरा छोड़ दिया था। लेकिन लगातार प्रार्थना पत्र देकर न्याय की गुहार लगा रहे थे । जिसपर एसडीएम पिंडरा प्रतिभा मिश्रा द्वारा जांचोपरांत इंस्पेक्टर फुलपुर को पुलिस टीम गठित कर कब्जा दिलाने का आदेश दिए। उसी क्रम में शुक्रवार को उसके क्रम में पुलिस फोर्स राजस्व टीम के साथ इन पीड़ित परिवार को 7 वर्षो बाद आवंटित जमीन पर कब्जा दिलाया। कब्जा मिलने के बाद गरीबों के आंखों में आंसू झलक आये। इस दौरान पूर्व प्रधान दिलीप सिंह, वर्तमान प्रधान राय साहब गौतम समेत पुलिस व राजस्व विभाग के लोग उपस्थित रहे।

More From Author

पूर्व प्रधानमंत्री डॉ0 मनमोहन सिंह सबसे सफल प्रधानमंत्री रहे, गरीबों के प्रति उदारता को कभी भुलाया नही जा सकता- शशिप्रताप सिंह

लंका थाना पुलिस ने चोरी के 5 मोटरसाइकिल के साथ 2 अभियुक्तों को किया गिरफ्तार

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *