Lok Sabha Elections 2024 Results LIVE: मैनपुरी से डिंपल यादव और अमेठी सीट से स्मृति पीछे चल रही हैं. मेरठ सीट से अरुण गोविल भी पीछे चल रहे हैं. कैसरगंज से बीजेपी के बृजभूषण शरण सिंह के बेटे करण भूषण आगे चल रहे हैं.
Lok Sabha Chunav Results LIVE Updates : नरेंद्र मोदी (PM Narendra Modi) तीसरी बार प्रधानमंत्री बनेंगे या कहानी में ट्विस्ट आएगा. वोटों की गिनती जारी है. शुरुआती रुझानों में एनडीए ने 272 का जादुई आंकड़ा पार कर लिया है वहीं INDIA गठबंधन भी 180 सीटों से आगे चल रहा है. शुरुआती रुझानों में पीएम मोदी वाराणसी सीट से पीछे चल रहे हैं तो वहीं राहुल गांधी भी वायनाड और रायबरेली सीट से आगे चल रहे हैं. मंडी सीट से कंगना रनौत आगे चल रही है. डिंपल यादव मैनपुरी सीट से आगे चल रही हैं. चुनावी नतीजों के बीच भारतीय शेयर बाजार औंधे मुंह गिर गए हैं. सेंसेक्स 1600 अंक से ज्यादा और निफ्टी 500 अंक टूटा.
ज़्यादातर एग्ज़िट पोल्स ने लगातार तीसरी बार मोदी सरकार बनने का अनुमान जताया है. एग्ज़िट पोल के मुताबिक-इस चुनाव में दक्षिण के द्वार भी बीजेपी के लिए खुल रहे हैं. NDTV पोल ऑफ़ पोल्स के मुताबिक- इस बार एनडीए को 365 और विपक्ष को 146 सीटें मिल सकती है. हिन्दी पट्टी के राज्य उत्तर प्रदेश, राजस्थान, मध्य प्रदेश, छत्तीसगढ़, दिल्ली में भाजपा को एकतरफा बढ़त का अनुमान जताया गया है. एग्ज़िट पोल के मुताबिक- इन राज्यों की 90% (Chunav Results) से ज्यादा सीटों पर भाजपा की जीत तय मानी जा रही है. अगर एग्ज़िट पोल्स सही साबित हुए तो प्रधानमंत्री मोदी, जवाहर लाल नेहरू के बाद पहले ऐसे प्रधानमंत्री हो सकते हैं, जिन्होंने लगातार तीसरा चुनाव जीता है.
लोकसभा चुनाव 2024 में कई रिकॉर्ड बने.चुनाव आयोग के मुताबिक- इस बार का लोकसभा चुनाव एक वर्ल्ड रिकॉर्ड है, जिसमें 64 करोड़ 20 लाख से ज़्यादा मतदाताओं ने वोट देने के अपने अधिकार का इस्तेमाल किया. इनमें 31 करोड़ 20 लाख महिलाएं शामिल हैं. इस दौरान जम्मू-कश्मीर में बीते चार दशक में सबसे ज़्यादा मतदान हुआ. कश्मीर घाटी में ही 51.05 फ़ीसदी मतदान हुआ. लोकसभा चुनाव के दौरान क़रीब 10 हज़ार करोड़ रुपए कैश, ड्रग्स, शराब पकड़ी गई…जबकि 2019 में पकड़ी गई सामग्री की कीमत करीब 3500 करोड़ थी.
रिजल्ट देखें
Jun 04, 2024 09:41 (IST)
मैनपुरी से डिंपल यादव आगे, अमेठी से स्मृति ईरानी पीछे
मैनपुरी से डिंपल यादव और अमेठी सीट से स्मृति पीछे चल रही हैं. मेरठ सीट से अरुण गोविल भी पीछे चल रहे हैं. कैसरगंज से बीजेपी के बृजभूषण शरण सिंह के बेटे करण भूषण आगे चल रहे हैं.
Jun 04, 2024 09:39 (IST)
Chhattisgarh Results: छत्तीसगढ़ में 5 सीटों पर बीजेपी और दो पर कांग्रेस आगे
छत्तीसगढ़ में 5 सीटों पर बीजेपी और दो सीटों पर कांग्रेस आगे चल रही है. राजनांदगांव सीट से भूपेश बघेल 4614 वोट से आगे हैं. बस्तर से कवासी लखमा आगे चल रहे हैं.
Jun 04, 2024 09:36 (IST)
UP Results: काशी से पीएम मोदी पीछे
शुरुआती रुझानों में काशी से पीएम मोदी पीछे चल रहे हैं वहीं अजय राय आगे चल रहे हैं. लखनऊ से राजनाथ सिंह भी पीछे चल रहे हैं.
Jun 04, 2024 09:21 (IST)
UP Election Results LIVE: आजमगढ़ से निरहुआ और गोरखपुर से रविकिशन आगे
वोटों की गिनती जारी है. यूपी के आजमगढ़ से निरहुआ और गोरखपुर से रविकिशन आगे चल रहे हैं. बंगाल के डायमंड हार्बर से टीएमसी के अभिषेक बनर्जी और बहरामपुर से अधीर रंजन चौधरी आगे. बिहार की गया सीट से जीतनराम मांझी और काराकाट से पवन सिंह, पाटलिपुत्र से रामकृपाल यादव आगे. पटना साहिब से रविशंकर प्रसाद और बेगूसराय से गिरिराज सिंह, हाजीपुर से चिराग पासवाना आगे चल रहे हैं. पूर्णिया सीट से पप्पू यादव आगे चल रहे हैं.
Jun 04, 2024 09:14 (IST)
Delhi election Results: दिल्ली की 7 में से 6 सीटों पर बीजेपी आगे
दिल्ली के रुझानों में उत्तर पश्चिमी दिल्ली से बीजेपी के योगेंद्र चंदोलिया, उत्तर पूर्वी दिल्ली से मनोज तिवारी, चांदनी चौक से प्रवीण खंडेलवाल, नई दिल्ली सीट से बांसुरी स्वराज, पश्चिमी दिल्ली से कमजीत सहरावत, पूर्वी दिल्ली से बीजेपी के हर्ष मल्होत्रा आगे चल रहे हैं. केवल दक्षिणी दिल्ली की सीट से आम आदमी पार्टी के सही राम आगे चल रहे हैं.
Jun 04, 2024 09:09 (IST)
Elections Results LIVE: हिमाचल की चारों सीटों पर बीजेपी आगे
शुरुआती रुझानों में हिमाचल प्रदेश की में चारों सीटों पर बीजेपी आगे चल रही है. शिमला से सुरेश कश्यप,मंडी से कंगना रनौत, कांगड़ा से राजीव भारद्वाज और हमीरपुर सीट से अनुराग ठाकुर आगे चल रहे हैं.
Jun 04, 2024 09:01 (IST)
India Elections: रुझानों में तिरुवनंतपुरम सीट से शशि थरूर आगे
केरल की वायनाड सीट से कांग्रेस के मौजूदा सांसद राहुल गांधी और तिरुवनंतपुरम से शशि थरूर मंगलवार को डाक मतों की गिनती में आगे चल रहे हैं. राहुल गांधी ने 2019 के चुनावों में केरल में सबसे अधिक 4.37 लाख वोटों के अंतर से जीत हासिल की थी. थरूर लगातार चौथी बार जीत की कोशिश में हैं. उनका मुकाबला भाजपा के राज्य मंत्री राजीव चंद्रशेखर और भाकपा के पूर्व सांसद पनियान रवींद्रन से है.