LPG Cylinder Rate: लोकसभा चुनाव के नतीजों से पहले आम जनता के लिए राहत वाली खबर आई है. आज से एलपीजी गैस सिलेंडर की कीमतों में कटौती की गई है.
लोकसभा चुनाव के लिए आखिरी चरण की वोटिंग के बीच जनता के लिए राहतभरी खबर है. लोकसभा चुनाव के नतीजों से पहले ऑयल मार्केटिंग कंपनियों ने कॉमर्शियल गैस सिलेंडर की कीमतों में कटौती की है. ये लगातार तीसरा मौका है, जब ऑयल कंपनियों ने एलपीजी सिलेंडर की कीमतों में कटौती की है. IOCL के मुताबिक, 19 किलो वाले गैस सिलेंडर की कीमतों में कटौती की गई है. आज से राष्ट्रीय राजधानी दिल्ली से लेकर चेन्नई और मुंबई से लेकर कोलकाता तक में नए रेट पर 19 किलोग्राम वाले एलपीजी सिलेंडर मिलेंगे.
IOCL के मुताबिक, आज यानी 1 जून से 19 किलोग्राम वाला कॉमर्शियल एलपीजी सिलेंडर दिल्ली में 69.50 रुपये सस्ता मिलेगा. इसके अलावा, कोलकाता में 19 किलोग्राम वाला कॉमर्शियल सिलेंडर 72 रुपये, मुंबई में 69.50 रुपये और चेन्नई में 70.50 रुपये सस्ता मिलेगा.
अप्रैल और मई में भी कीमतों में की गई थी कटौती
ये लगातार तीसरा मौका है, जब ऑयल कंपनियों ने गैस सिलेंडर की कीमतों में कटौती की है. इससे पहले अप्रैल और मई में भी ऑयल कंपनियों ने गैस सिलेंडर की कीमतों में कटौती की थी. ऑयल मार्केटिंग कंपनियों की ओर से गैस सिलेंडर की कीमतों में जून में 20 रुपये की कटौती की गई थी.
दिल्ली से लेकर चेन्नई तक… कहां कितने में मिलेगा सिलेंडर?
दिल्ली में 19 किलोग्राम वाले कॉमर्शियल गैस सिलेंडर की कीमत 1676 रुपये हो गई है. पहले इसकी कीमत 1745.50 रुपये थी. कोलकाता में अब गैस सिलेंडर 1859 की जगह 1787 रुपये में मिलेगा. वहीं, देश की आर्थिक राजधानी मुंबई में कॉमर्शियल एलपीजी सिलेंडर 1698.50 रुपये के बजाए 1629 रुपये में, जबकि चेन्नई में 1911 रुपये की जगह सिलेंडर की कीमत घटकर 1840.50 रुपये हो गई है.
कॉमर्शियल गैस सिलेंडर का रंग ब्लू होता है और इसका यूज होटल या रेस्तरां में किया जाता है. इस लिए इसे कॉमर्शियल सिलेंडर कहा जाता है. इसकी कीमतों के घटने या फिर बढ़ने पर खाने-पीने की चीजें प्रभावित होती हैं.
घरेलू सिलेंडर की कीमतों से कोई छेड़छाड़ नहीं
लाल रंग वाला सिलेंडर घरों में यूज होता है. घरेलू सिलेंडर 14.2 किलोग्राम का होता है. इसकी कीमतों में कोई बदलाव नहीं किया गया है. दिल्ली में घरेलू गैस सिलेंडर की कीमत 803 रुपये (उज्ज्वला लाभार्थियों के लिए 603 रुपये) है, जबकि कोलकाता में इसकी कीमत 829 रुपये, मुंबई में 802.50 रुपये और चेन्नई में 818.50 रुपये है. वूमंस डे पर केंद्र सरकार ने घरेलू सिलेंडर की कीमतों में 100 रुपये की कटौती का तोहफा दिया था.