दीपक कुमार सिंह

चोलापुर/संसद वाणी : प्रमुख सचिव स्वास्थ्य डा. पार्थ सारथी सेन शर्मा (आईएएस ) के द्वारा डॉक्टर आर.बी. यादव, अधीक्षक सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र चोलापुर को पत्र जारी कर सम्मानित किया गया। प्रमुख सचिव ने हर्ष व्यक्त करते हुए अपने पत्र में जिक्र किया कि नेशनल क्वालिटी एश्योरेंस कार्यक्रम के अंतर्गत सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र चोलापुर को वर्ष 2023 – 24 में 82.7 प्रतिशत अंक प्राप्त कर नेशनल क्वालिटी एश्योरेंस एवं मुस्कान सर्टिफिकेशन प्राप्त करने का गौरव प्राप्त किया है।
इस मौके पर प्रमुख सचिव ने सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र चोलापुर के अधीक्षक एवं समस्त स्टाफ के प्रयासों की प्रशंसा की एवं भविष्य में कार्यों में नवीनता लाने के लिए प्रेरित किया।
सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र चोलापुर के डॉक्टर संतोष सिंह यादव, डॉक्टर आकांक्षा सिंह, डॉक्टर गायत्री, डॉक्टर अमित जैन, डा अर्चना सिंह,फार्मेसिस्ट जितेंद्र यादव, केएन श्रीवास्तव, सीखा श्रीवास्तव, राजेश श्रीवास्तव, संदीप सिंह एवं अन्य स्टाफ ने अधीक्षक डॉ आर बी यादव को शुभकामनाएं दी।


डॉ आर बी यादव ने प्रशस्ति पत्र पाकर प्रसन्नता जाहिर करते हुए इसका सारा श्रेय मुख्य चिकित्सा अधिकारी वाराणसी डॉक्टर संदीप चौधरी को दिया जिनकी अगुवाई में सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र चोलापुर नित्य प्रतिदिन स्वास्थ्य के क्षेत्र में नए आयाम को छू रहा है, साथ ही मरीजों को दी जाने वाली सुविधाओं को और भी ज्यादा सुदृढ़ किया जा रहा है।
मुख्य चिकित्सा अधिकारी वाराणसी डॉक्टर संदीप चौधरी ने भी डॉक्टर आर.बी. यादव एवं उनके सभी टीम को बधाई दिया साथ ही यह भी अवगत किया कि सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र चोलापुर में हृदयघात के मरीजों के लिए आईसीएमआर स्टेमी एक्ट के प्रोजेक्ट को शुरू किया गया है जिसमें सीएससी चोलापुर को स्पोक सेंटर के रूप में विकसित किया जा रहा है। इसी महीने हृदयघात के दो मरीजों को ईसीजी करके विंडो पीरियड के अंदर ही थ्रंबोलाइज किया गया जिससे दोनों मरीजों की जान को बचाया जा सका सके साथ ही यह भी अवगत किया कि अस्पताल में आने वाले सभी मरीजों को उच्च स्तर की सभी सुविधाएं दी जाएगी जिसके लिए हम सभी लोग कटिबद्ध हैं।

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here