धोखाधड़ी से फर्जी शादी कराने वाले गिरोह का खुलासा

05 अभियुक्त व 01 अभियुक्ता थाना सारनाथ पुलिस टीम द्वारा गिरफ्तार।

वाराणसी/संसद वाणी : पुलिस आयुक्त मोहित अग्रवाल के द्वारा अपराधों की रोकथाम हेतु चलाये जा रहे अभियान के क्रम पुलिस उपायुक्त वरुणा जोन श्याम नारायण सिंह के निर्देशन मे, अपर पुलिस उपायुक्त वरुणा जोन टी. सरवन के पर्यवेक्षण में,सहायक पुलिस आयुक्त सारनाथ डॉ अतुल अंजान त्रिपाठी के नेतृत्व में थाना सारनाथ पुलिस टीम द्वारा मु0अ0सं0 189/2024 धारा 419/420/366/120बी भादवि थाना सारनाथ कमिश्नरेट वाराणसी से सम्बन्धित वांछित अभियुक्तगण 1. जितेन्द्र कुमार पुत्र छबिलदास निवासी मटेहरा थाना बलुआ जनपद चन्दौली 2. सुनील दास पुत्र स्व. देवरंजन दास निवासी 17/171 ओबरा थाना ओबरा जनपद सोनभद्र 3. भवरलाल शर्मा पुत्र स्व. ओमप्रकाश शर्मा निवासी कापड़ियावास कला थाना मौजमाबाद जनपद जयपुर राजस्थान 4. सूरज उर्फ तारा पुत्र दयाचन्द निवासी पल्सो थाना गोवर्धन जनपद मथुरा हालपता चन्दा देवी का मकान ग्राम मटेहरा थाना बलुआ जनपद चन्दौली 5. रोहित जायसवाल उर्फ विक्की पुत्र योगेन्द्र जायसवाल उर्फ जग्गू निवासी लेढूपुर थाना सारनाथ वाराणसी व अभियुक्ता 6.चन्दा पत्नी जितेन्द्र कुमार निवासी मटेहरा थाना बलुआ जनपद चन्दौली को आशापुर रेलवे क्रासिंग थाना सारनाथ जनपद वाराणसी से गिरफ्तार किया गया। उक्त सम्बन्ध में थाना सारनाथ पुलिस द्वारा अग्रिम विधिक कार्यवाही की जा रही है


पूछताछ का विवरण-
अभियुक्तगणो ने पूछने पर बताया कि हमारा एक गिरोह है तथा हम लोगों द्वारा मिलकर, राजस्थान, हरियाणा, दिल्ली में जिन लड़कों की शादी नहीं हो पाती है तो उनकी शादी के लिए उत्तर प्रदेश, बिहार से लड़कियों को बहला-फुसलाकर राजस्थान आदि जगहों पर ले जाकर लड़के पक्ष से पैसा लेकर व धोखाधडी करके फर्जी शादी कराते हैं। अब तक हम लोगों ने 30 से ऊपर लड़के-लड़कियों की शादी राजस्थान, हरियाणा, दिल्ली के आस-पास के क्षेत्रों में करवा चुके हैं। हमलोग पहले भी धोखाधड़ी करके फर्जी शादी कराने में पकडे जा चुके हैं जिसके संबंध में थाना कैंट जीआरपी, बलुआ चन्दौली आदि में मुकदमा दर्ज है।
गिरफ्तारी करने वाली पुलिस टीम का विवरण- प्रभारी निरीक्षक उदय प्रताप सिंह थाना सारनाथ,उ0नि0 अरविन्द कुमार यादव, उ0नि0 प्रदीप सिंह, उ0नि0 महेश मिश्रा,हे0का0 विनोद कुमार, का0 सौभाग्य पांडेय, का0 सौरभ तिवारी, का0 नितेश तिवारी थाना सारनाथ कमिश्नरेट वाराणसी शामिल थी|

More From Author

सपा के केंद्रीय कार्यालय घोसी लोकसभा का हुआ उद्घाटन

आज लोकसभा की 93 सीट के लिए तीसरे चरण का मतदान, दिल्ली में गोलियों की तड़तड़ाहट से गूंजा शोरूम, मॉर्निंग न्यूज ब्रीफ में पढ़ें देश की खबरें

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *