पुलिस ने दिल्ली के हौज खास से ऐसे ही एक गैंग को पकड़ा है. पुलिस ने बताया कि यह गैंग अब तक ऐसी 25 वारदातों को अंजाम दे चुका है.
एटीएम मशीन से पैसे निकालते वक्त अगर आपका कार्ड मशीन में फंस जाता है तो आपको तुरंत सावधान होने की जरूरत है, क्योंकि यह धोखेबाजों का काम हो सकता है.
जी हां, धोखेबाजों ने लोगों की गाढ़ी कमाई पर हाथ साफ करने का एक नया तरीका खोज निकाला है. जरा सी भी असावधानी आपको कंगाल कर सकती है.
इस तरह से लोगों को लूट रहे धोखेबाज
जालसाजों का नया तरीका ये है कि वो एटीएम मशीन से कार्ड रीडर को निकाल लेते हैं.
इसके बाद जब आप मशीन में अपना कार्ड लगाते हो तो आपका कार्ड फंस जाता है.
धोड़ी देर बाद एक स्कैमर आता है और कार्ड को निकालने में आपकी मदद करने की कोशिश करता है.
वह ग्राहक से उसका पिन दर्ज करने को कहता है.
पिन दर्ज करने के बाद भी जब कार्ड नहीं निकलता तो धोखेबाज आपसे इसकी शिकायत दर्ज कराने को कहेगा.
जैसे ही आप उसकी बातों में आकर फंसे हुए कार्ड को वहां छोड़कर निकलेंगे, वैसे ही वो आपके कार्ड को निकाल लेते हैं और आपके खाते से पैसे निकालकर चंपत हो जाते हैं.
पुलिस ने किया ऐसे ही एक गैंग का पर्दाफाश
पुलिस ने दिल्ली के हौज खास से ऐसे ही एक गैंग को पकड़ा है. यह गैंग अब तक ऐसी 25 घटनाओं को अंजाम दे चुका था. जब आरोपी रंगे हाथों पकड़े गए तो उन्होंने एटीएम के बाहर गोली चला दी. आरोपियों की पहचान विशाल नेगी (30), अमित मेहर (37) और विजय कुमार (26) के रूप में हुई है.
पुलिस ने बताया कि आरोपियों ने धोखाधड़ी का यह तरीका इंटरनेट से सीखा था. आरोपियों के पास से पांच क्रेडिट और डेबिट कार्ड बरामद हुए हैं.
इस तरह के फ्रॉड से कैसे बचें
ऐसे एटीएम से पैसा निकालें जो बीच बाजार में हो.
मशीन में कार्ड लगाने से पहले जांच लें कि कहीं मशीन के साथ कोई छेड़छाड़ तो नहीं हुई.
हमेशा अपने एटीएम पिन को छुपाकर दर्ज करें.
पैसे निकालते वक्त आस पास नजर रखें कि कहीं कोई आप पर नजर तो नहीं रख रहा.
अपनी स्टेटमेंट को नियमित तौर पर चेक करें.
किसी भी गड़बड़ी की स्थिति में बैंक को तुरंत रिपोर्ट करें.