BDO शरदचंद्र शुक्ला बोले- पहले पिए पानी फिर बताएं समस्या
अशोक कुमार जायसवाल/सचिन पटेल
पीडीडीयूनगर/संसद वाणी : नियामताबाद ब्लॉक परिसर में खंड विकास अधिकारी शरदचंद्र शुक्ला ने भीषण गर्मी को देखते हुए मटका खरीदे और उसके बाद खुद पानी भरकर परिसर के अन्दर प्याऊ की शुरुआत कराई। इस दौरान कर्मचारियों को निर्देश दिए कि मटके का पानी खत्म होने से पहले उसमें फिर से पानी भर दिया करें, ताकि आम जनों को हमेशा ठंडा पानी उपलब्ध हो सके। कई दिनों से क्षेत्र का तापमान काफी बढ़ गया है। चिलचिलाती धूप व भीषण गर्मी से आम लोग त्रस्त हैं। भीषण गर्मी व लू से बचाव को लेकर नियमताबाद ब्लॉक परिसर में खंड विकास अधिकारी शरद चंद शुक्ला के नेतृत्व में फरियादियों के लिए ठंडे पानी की व्यवस्था कराई गई है, परिसर में प्रतिदिन सैकड़ो महिला पुरुष आते हैं, लेकिन फरियादियों के लिए ठंडे पानी की व्यवस्था थी।
भीषण गर्मी को देखते हुए शरद शुक्ला ने परिसर में तत्काल दो मटके व गुड़ मंगवाया फिर प्याऊ की शुरुआत कराई। इतना ही नहीं कर्मचारियों को निर्देश दिए कि मटके का पानी खत्म होने से पहले उसमें फिर से पानी भर दिया करें, ताकि आते-जाते राहगीर अपनी प्यास बुझा सके, इस कार्य को देखते हुए फरियादियों ने खंड विकास अधिकारी का आभार व्यक्त करते हुए इस पुनीत कार्य की सराहना की। इस दौरान बीडीओ शरद चंद्र शुक्ला ने कहा कि इस समय धूप तो जैसे आग बरस रही हो जिससे जीव जंतु मनुष्य सभी प्रभावित हैं ऐसे में फरियादियों को मटके का पेय पिलाना मानवी कार्य है। जबकि परिसर में प्रतिदिन सैकड़ो लोग आते हैं, ऐसे में सभी को हर समय ठंडा पानी मिल सके इसके लिए एक छोटा सा प्रयास किया गया है। कहा कि पहले फरियादियों को मटके का पानी पिलाया जाएगा फिर उनकी समस्या सुनी जाएगी, उन्होंने कहा कि इस कार्य का श्रेय ग्राम विकास अमरेन्द्र सिंह है। इस मौके पर एडीओ आईएसबी धर्मेंद्र सिंह, संजीव कुमार, प्रमोद कुमार वर्मा, मोईन, अंकित गुप्ता सहित फरियादी लोग उपस्थित रहे।