पिंडरा/संसद वाणी : सिंधोरा थाना के स्थानीय कस्बा से 16 सितंबर के दिन मुस्लिम समुदाय द्वारा ईद मिलादून नबी के जुलूस में भारत के झंडे के स्थान पर फिलिस्तीन का झंडा दिखाई दिया। जिससे स्थानीय लोगो में आक्रोश बना हुआ है। उक्त जानकारी लोगों को वीडियो वायरल होने के बाद हुई।
बताते है कि 16 सितंबर को निकले जुलूस में फिलिस्तीन देश का झंडा लेकर कुछ उत्साही युवक जुलूस के दौरान लेकर चलने की तस्वीर बाजार में लगे सीसीटीवी कैमरे में कैद हो गई।। स्थानीय लोग के मुताबिक इस दौरान उत्तेजक नारेबाजी भी की गई। इसका वीडियो बुधवार को वायरल होने के बाद एलआईयू के साथ पुलिस प्रशासन भी सक्रिय हो गई। स्थानीय पुलिस झंडा लेकर चलने वाले युवकों के तलाश में जुट गई है।
बताते हैं कि उस समय मौके पर पुलिस प्रशासन के लोग भी रहे। उसके बावजूद फिलिस्तीन का झंडा फहराने से लोगों में आक्रोश है और कार्रवाई की मांग की।
वही इस बाबत एसओ सिंधोरा निकिता सिंह ने बताया कि जानकारी हुई है जांच कर दोषी के खिलाफ कार्रवाई होगी।